महाकुंभ 2025 एनडीआरएफ ने नाविकों को दिया जल आपदा बचाव का प्रशिक्षण
महाकुंभ 2025 एनडीआरएफ ने नाविकों को दिया जल आपदा बचाव का प्रशिक्षण
प्रयागराज:- पक्का घाट संगम पर 24 नवंबर 2024 को 11 एनडीआरएफ, वाराणसी की टीम ने उप-महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में जल आपदा बचाव प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। टीम कमांडर निरीक्षक राम सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 87 स्थानीय नाविकों को प्रशिक्षित किया गया।
कार्यक्रम में महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत श्रधालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न तकनीकों पर जोर दिया गया। नाविकों को जल आपदा के समय डूबते व्यक्ति को बचाने, सीपीआर तकनीक, इंप्रोवाइज्ड राफ्ट बनाने, प्राथमिक चिकित्सा और अस्पताल ले जाने से पहले की तैयारियों की जानकारी दी गई। दुर्घटना में घायल व्यक्ति को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के लिए स्ट्रेचर बनाने और सर्पदंश के उपचार पर भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में जल पुलिस प्रभारी जनार्दन और जल पुलिस बल के साथ-साथ विभिन्न घाटों के नाविक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के अंत में सभी नाविकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। एनडीआरएफ ने आपदा प्रबंधन जागरूकता अभियान के तहत लोगों को आपदाओं से बचने और उनके प्रभाव को कम करने के उपाय भी बताए।
महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में यह प्रशिक्षण नाविकों की क्षमता को मजबूत करेगा और लाखों श्रधालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मददगार साबित होगा।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद