•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Maha Kumbh 2025 is a huge opportunity to make Brand Prayagraj global Chief Minister

ब्रांड प्रयागराज को ग्लोबल बनाने का बड़ा अवसर है महाकुम्भ 2025 मुख्यमंत्री

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

ब्रांड प्रयागराज को ग्लोबल बनाने का बड़ा अवसर है महाकुम्भ 2025 मुख्यमंत्री

प्रयागराज:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'प्रयागराज महाकुम्भ-2025' को 'ग्लोबल' बनाने का एक बड़ा अवसर बताया है। उन्होंने कहा कि कुम्भ 2019 ने पूरी दुनिया में प्रयागराज की अच्छी छवि बनाई है और अब एक बार फिर से पूरी दुनिया से लोग यहां आने की तैयारी कर रहे हैं। महाकुम्भ यहां के जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और प्रयागराजवासियों के लिए 'अतिथि देवो भवः' के भाव प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंच है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बार अभूतपूर्व 'दिव्य-भव्य-डिजिटल' महाकुम्भ का आयोजन किया जाएगा। 12 वर्ष के अंतराल के बाद इस बार का कुम्भ अब तक के सभी पर्वों से कहीं अधिक दिव्य और भव्य होगा।

शनिवार को प्रयागराज में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज आगमन पर ऐतिहासिक अभिनंदन होगा। प्रधानमंत्री की जनसभा में बड़ी संख्या में आमजन की भागीदारी होगी, ऐसे में सभी जनप्रतिनिधियों को व्यवस्था बनाने में सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व 10 से 12 दिसंबर तक पूरे प्रयागराज में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसमें सभी जनप्रतिनिधि स्वयं रुचि लेकर आमजन को सहभागिता के लिए प्रोत्साहित करें।

मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों को महाकुम्भ के सफल आयोजन के लिए प्रयागराज की ब्रांडिंग को मजबूत करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि तीर्थयात्रियों और पर्यटकों से मुलाकात करें और उन्हें प्रयागराज की पौराणिकता, ऐतिहासिकता और आधुनिक युग की महत्ता से परिचित कराएं। स्वाधीनता संग्राम में प्रयागराज की भूमिका के बारे में भी चर्चा करें। मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन से अपील की कि सभी लोग प्रधानमंत्री की जनसभा के दौरान सुरक्षित व्यवस्था बनाए रखें ताकि कार्यक्रम में शामिल सभी लोग सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

महाकुम्भ के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री ने प्रयागराज के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनता से सहयोग का भी आह्वान किया।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)