मिर्जापुर अहरौरा थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाई फांसी मौत


मिर्जापुर अहरौरा थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाई फांसी मौत
राजगढ़:-मिर्जापुर अहरौरा थाना क्षेत्र के सेमरा बरहो गांव में शुक्रवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर विवाहिता ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
सेमरा गांव निवासी पवन कुमार की पत्नी अनिता 25 वर्ष संदिग्ध परिस्थितियों में कच्चे मकान के कमरे का अंदर से दरवाजा बंद कर के घर मे लगाई गई लकड़ी के बड़ेर से साड़ी के सहारे फांसी लगा ली। जिससे महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि सेमरा बरहो गांव निवासी पवन कुमार का विवाह लगभग 5 वर्ष पहले अदलहाट थाना क्षेत्र के समदपुर गांव निवासिनी अनीता के साथ हुआ था। अनीता अपने मायके से एक दिन पहले गुरुवार को अपने ससुराल सेमरा बरहो आई हुई थी। शुक्रवार की दोपहर परिवार के अन्य सदस्य घर के दूसरे कमरे में सो रहे थे। और अनीता अपने कमरे में अंदर से दरवाजा बंद कर सोई हुई थी। अपराहन लगभग 3:00 बजे परिवार के सदस्य अनीता का दरवाजा पीटकर जगाने लगे। दरवाजा न खुलने पर बगल की खिड़की से कमरे में झांक कर देखें तो अनीता कच्चे मकान में बड़ेर से साड़ी के सहारे फांसी के फंदे पर झूली हुई थी। जिसे देख परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए और शोर मचाने लगे। जिससे आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वही परिवार के सदस्यों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे सीओ नक्सल अजय राय,अहरौरा थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने दरवाजा तूड़वाकर फांसी के फंदे पर झूल रही महिला के शव को नीचे उतरवाकर शव को कब्जे में लेते हुए अन्त्य परीक्षण के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुए हैं। मृतिका को एक 2 वर्षीय पुत्र है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
