फूलपुर विधानसभा उपचुनाव 2024 चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनैतिक दलों संग बैठक


फूलपुर विधानसभा उपचुनाव 2024 चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनैतिक दलों संग बैठक
प्रयागराज। 16 अक्टूबर: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में 256-फूलपुर विधानसभा उपचुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र में कुल 435 मतदेय स्थल, 215 मतदान केंद्र, 435 बीएलओ, 46 सुपरवाइजर तथा 38 सेक्टर और 4 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे।
चुनाव खर्च की शिकायतों के समाधान हेतु अनुवीक्षण कंट्रोल रूम और कॉल सेंटर की स्थापना हो चुकी है, जिसका नंबर 1950 और 0532-2644024 है। मतगणना और स्ट्रांग रूम मुण्डेरा मंडी में बनाए जाएंगे।
माँदड़ ने आदर्श आचार संहिता के सख्त पालन और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने पर जोर दिया। उन्होंने राजनैतिक दलों से प्रचार सामग्री प्रकाशित करने से पहले अनुमति लेने का अनुरोध किया और बिना अनुमति के सामग्री के वितरण को आचार संहिता का उल्लंघन बताया।
चुनाव प्रचार में जातीय और सांप्रदायिक भावनाओं के इस्तेमाल पर रोक लगाने की अपील की गई। चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये निर्धारित की गई है। किसी भी प्रकार का धन, शराब या वस्तु वितरण आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के रूप में देखा जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा, डीसीपी गंगानगर कुलदीप गुनावत सहित अन्य अधिकारी और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद