मीरजापुर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी को मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षिकाओं ने सौपा ज्ञापन भेंट किये स्मृति चिन्ह


मीरजापुर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी को मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षिकाओं ने सौपा ज्ञापन भेंट किये स्मृति चिन्ह
मदरसा आधुनिकीकरण एकता समिति की महिला शिक्षकों की चुनार टीम ने मंडल अध्यक्ष उस्मान अली के सरपरस्ती में केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल जी को मानदेय न मिलने से संबंधित सौपा ज्ञापन और साथ ही स्मृति चिन्ह भी कीं भेंट।
जैसा कि सर्वविदित है कि उत्तर प्रदेश के आधुनिकीकरण शिक्षिकों को लगभग 6 वर्षो से मानदेय प्राप्त नहीं हो पाया है। ऐसे में जो थोड़ा बहुत मानदेय जिले पर राज्यांश व केन्द्रांश के रूप में आया है उससे भी मीरजापुर के आधुनिकीकरण शिक्षक अभी तक वंचित हैं। जबकि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मानदेय बाँट दिया गया है। 31 मार्च 22 को मानदेय का कुछ अंश वापस भी कर दिया गया है। दूबारा आया हुआ मानदेय भी वितरित करने की मंशा कार्यवाहक जिला अलपसंख्यक कल्याण अधिकारी का नहीं दिखाई पड़ रहा है।
अतः आधुनिककीकरण शिक्षक एकता समिति की टीम ने विगत 31 मार्च 2022, 24 मई 2022, और 14 जुलाई 2022 को तीन बार जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन दे कर समस्या से अवगत कराया लेकिन अभी तक जिला अधिकारी महोदय की ओर से कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। जिसके कारण अभी तक आधुनिकीकरण शिक्षक मानदेय से वंचित हैं। ऐसे में शिक्षकों का दिन पर दिन आर्थिक व मानासिक हालात बिगड़ती जा रही है।
इस गम्भीर समस्या को देखते हुए आधुनिकीकरण एकता समिति चुनार की महिला टीम ने माननीय केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और उन्हें ज्ञापन सौंपा। मंत्री जी से विनम्र निवेदन किया कि जल्द से जल्द समस्या को अपने संज्ञान में लेकर तवरित कार्यवाही कर हमारा हक दिलाने की कृपा करें, जिससे कि सुचारू रूप से जीवन यापन हो सके और पठन - पाठन का कार्य सही तरीके से चल सके। इस मौके पर रेहाना बेगम, मधुबाला जी, कंचन जी, सरस्वती जी और बहुत सारी महिला शिक्षक उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. जिला संवाददाता मीरजापुर
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
