सोनभद्र कलेक्ट्रेट परिसर में पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार कुशवाहा द्वारा जिलाधिकारी को विभिन्न मांगों का लेकर सौंपा गया ज्ञापन


सोनभद्र कलेक्ट्रेट परिसर में पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार कुशवाहा द्वारा जिलाधिकारी को विभिन्न मांगों का लेकर सौंपा गया ज्ञापन
वही कुशवाहा ने बताया कि बालू की उपलब्धता से सम्बन्धित ग्राम–अगोरी खास, भगवा, खेवन्धा, ससनई व बरहमोरी के धारा 20 की विज्ञप्ति जारी हो जाने के उपरान्त जनपद में बालू / मोरम की कमी की भरपायी हो रहा है। यह बहुत सरहनीय कार्य है। ऐसे ही बालू की उपलब्धता से सम्बन्धित ग्राम-महरपुर में भी धारा 20 की विज्ञप्ति जारी न होने से वन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करनें में विधिक अड़चन आ रही है तथा किसी खनन अथवा अन्य कार्य विशेष हेतु वन विभाग से अनापत्ति चाहे जाने पर मुस्किल हो रहा है। ऐसे में ग्राम - महरपुर में धारा 20 की विज्ञप्ति जारी करने हेतु धारा 20 का प्रस्ताव वन वन्दोवस्त अधिकारी द्वारा तैयार कर वन विभाग को प्रेषित किया जाना जनहित में उचित प्रतीत होता है।
अतः अपेक्षित है कि जनपद सोनभद्र के ग्राम - महरपुर में धारा 20 की विज्ञप्ति जारी करने हेतु धारा 20 का प्रस्ताव तैयार कर वन विभाग को प्रेषित करने हेतु वन वन्दोवस्त अधिकारी सोनभद्र को निर्देशित करने का कष्ट करें, जिससे कि धारा 20 का प्रस्ताव प्रभागीय वनाधिकारी, ओबरा के माध्यम से उ0प्र0 शासन को प्रेषित किया जा सके।
रिपोर्ट-श्रीराम शुक्ला. सोनभद्र
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
