•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Minister of State for Prayagraj reviewed the progress of departmental works with the officials of Sp

प्रयागराज राज्यमंत्री ने प्रयागराज मण्डल के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज राज्यमंत्री ने प्रयागराज मण्डल के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

 मंत्री जी ने मंगल दलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाये जाने के लिए कहा

प्रयागराज राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण, उ0प्र0 गिरीश चन्द्र यादव ने शुक्रवार 29 जुलाई को सर्किट हाउस के सभागार में प्रयागराज मण्डल के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। मंत्री जी ने मण्डल के सभी जनपदों के अधिकारियों से उनके जनपदों मे युवक/महिला मंगल दल के किए गए गठन के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी बीओ से कहा कि युवक व महिला मंगल दलों का गठन करते समय 15 से 35 आयु वर्ग के युवाओं को ही शामिल किया जाये। प्रायः यह देखने को मिला है कि जो भी दल गठित किए गए है, उनमें जांच में यह बात सामने आयी है कि दल में ऐसे लोगो का नाम जोड़ा गया है, जो दल में शामिल नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि युवक/महिला मंगल दल का गठन जहां पर भी नहीं हुआ है, वहां दल का गठन कर ले, जो पूर्व में गठित है, उनको एक्टिव करें साथ ही स्वयं भी ब्लाकों पर जाकर गठन की प्रक्रिया की जांच करें। मंगल दलों के साथ लगातार बैठक करें और ऐसे युवक/युवतियों का चयन करें, जिनकी इस कार्य में रूचि हो, उनको दल के साथ जोड़े। मंत्री जी ने कहा कि यह देखने में आया है कि मंगल दलों में महिलाओं की भागीदारी कम है। उन्होंने मंगल दलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाये जाने के लिए कहा है। मंत्री जी ने कहा कि वे स्वयं भ्रमणकर मंगलदलों के गठन एवं सक्रियता की जांच करेंगे। हर जिले के सभी ब्लाकों पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर इसमें मंगल दलों के अध्यक्षों को भी इसमें जोड़ा जाये साथ ही दलों द्वारा किए गए कार्यों की फोटो भी उसमें प्रतिदिन प्रेषित की जाये। उन्होंने कहा कि खेल-कूद प्रतियोगिताओं का समापन जब भी हो, वहां पर सम्बंधित जनप्रतिनिधियों को जरूर बुलाया जाये। मा0 मंत्री जी ने खेलो इंडिया खेलो के तहत बच्चों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित कराकर आगे बढ़ाये जाने का कार्य करें, जिससे कि वे प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। उन्होंने मण्डल के खेल मैदानों के बारे में जानकारी ली, जिसपर अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्थानों पर मैदानों की स्थिति जर्जर होने की बात कहीं, जिसपर मंत्री जी ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि आप बजट की डिमांड करें, जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए बजट उपलब्ध कराया जायेगा।  मंत्री जी ने कहा कि छात्रावासों में रह रहे खिलाड़ियों को मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण खाना उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने सभी अधिकारियों को सकारात्मक सोच के साथ काम करने के लिए कहा है तथा युवक/युवतियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी करें। इस अवसर पर उप निदेशक युवा कल्याण प्रयागराज मण्डल संदीप कुमार, मण्डल के सभी जिला युवा कल्याण अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)