•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Minority category students should apply online till 30th September for Pratapgarh scholarship

प्रतापगढ़ छात्रवृत्ति हेतु अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र छात्रायें 30 सितम्बर तक करें आनलाइन आवेदन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रतापगढ़ छात्रवृत्ति हेतु अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र छात्रायें 30 सितम्बर तक करें आनलाइन आवेदन

प्रतापगढ़ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने बताया है कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम सिख, ईसाई, जेन, बौद्ध पारसी) के छात्र/छात्राओं हेतु प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, एवं मेरिट कम मीन्स योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में आवेदन आनलाइन करने आईएनओ लेवल वेरिफिकेशन (इन्स्टीट्यूट नोडल वेरीफिकेशन) एवं सेकेण्ड लेवल वेरीफिकेशन (डीएमओ लेवल) की समय सारिणी निर्गत की गयी है। उन्होने बताया है कि प्री-मैट्रिक हेतु हेतु छात्र 30 सितम्बर तक आनलाइन आवेदन कर सकते है तथा आईएनओ लेवल वेरीफिकेशन की अन्तिम तिथि 16 अक्टूबर व सेकेण्ड लेवल फेरीफिकेशन की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गयी है। इसी प्रकार पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट-कम-मीन्स हेतु छात्र आनलाइन आवेदन 30 सितम्बर तक कर सकते है। इसके अलावा आईएनओ लेवल वेरीफिकेशन की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर व सेकेण्ड लेवल फेरीफिकेशन की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर निर्धारित की गयी है। उन्होने अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं को सूचित किया है कि जो सरकारी,निजी विश्वविद्यालयों संस्थानों महाविद्यालयों, विद्यालयों मदरसों में अध्ययन कर रहा हो और पाठ्यक्रम न्यूनतम एक वर्ष की अवधि का हो और आवेदक पिछले वार्षिक बोर्ड/कक्षा की परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो, आनलाइन आवेदन कर सकता है। छात्रवृत्ति से सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय विकास भवन में प्रत्येक कार्य दिवस में सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।

रिपोर्ट- मो फिरोज . जिला संवाददाता प्रतापगढ़
Comment As:

Comment (0)