•   Saturday, 05 Apr, 2025
Mirzapur Ahraura police got another big success two accused arrested with one quintal fifty two kg g

मिर्जापुर अहरौरा पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता एक कुंतल बावन किग्रा गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्जापुर अहरौरा पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता एक कुंतल बावन किग्रा गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 तथा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई व अवैध मादक पदार्थों रोकथाम के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के विरुद्ध जनपद के सभी थानों को निर्देश दिया गया था।
उक्त के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकार ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना अहरौरा बल मय पुलिस व एसoटीoएफo उत्तर प्रदेश फील्ड इकाई प्रयागराज की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह मय पुलिस टीम हमराह एवं उप निरीक्षक रणेद्र कुमार सिंह एसoटीoएफo उत्तर प्रदेश फील्ड इकाई प्रयागराज मय हमराह क्षेत्र में भ्रमणशील थे की इस दौरान मुखबीर के द्वारा सूचना के आधार पर थाना और क्षेत्र में टोल प्लाजा से 500 मीटर पहले सोनभद्र के तरफ से डीसीएम ट्रक नंबर UK 04 CC 0626 मैं कच्चे नारियल के नीचे छुपाकर अवैध गांजा गाड़ी में ले जाते समय 02 व्यक्तियों को (1):- राम सिंह पुत्र छेदीलाल सिंह निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ (2):- धर्मवीर सिंह पुत्र हरेंद्र पाल सिंह निवासी ग्राम बरी पोस्ट किच्छा थाना फुलवट्डा जिला उधमपुर उत्तराखंड को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 01 कुंतल 52 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। बरामद अवैध गांजा की कीमत लगभग 45 लाख रुपए के आस पास होगी। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना अहरौरा पर मुoअoसंo 85/2024 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उड़ीसा के अजमल से हम लोग अवैध गांजा लेकर बेचने के लिए कानपुर नगर जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया। और अवैध गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन डीसीएम ट्रक को 207 एमबी एक्ट में चीज किया गया।
 *गिरफ्तार करने वाली टीम में* 
अहरौरा थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह मय हमराह एवं रणेद्र कुमार सिंह एसoटीoएफo उत्तर प्रदेश फील्ड इकाई प्रयागराज मय हमराह

रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. जिला संवाददाता मीरजापुर
Comment As:

Comment (0)