•   Saturday, 05 Apr, 2025
Mirzapur Madihan Drunk bike rider hit a young man walking on foot both of them are in critical condi

मिर्ज़ापुर मड़िहान शराब के नशे में धुत बाइक सवार ने पैदल चल रहे युवक को मारा धक्का दोनो की हालत गंभीर

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्ज़ापुर मड़िहान शराब के नशे में धुत बाइक सवार ने पैदल चल रहे युवक को मारा धक्का दोनो की हालत गंभीर

थाना क्षेत्र के गोपलपुर गांव के पास नशे में धुत बाइक सवार ने देर रात पैदल चल रहे अधेड़ को टक्कर मार दिया स्थानीय लोगो की मदद से दोनो घायलो को सीएचसी मड़िहान में कराया गया भर्ती हालत गंभीर।
गोपालपुर गांव निवासी नारद 35 वर्ष रविवार की देर रात शराब के नशे में धुत होकर गांव में बाइक से तेज रफ्तार घूम रहा इसी बीच दारानगर गाँव निवासी शसुराल आये मोविन का पुत्र सद्दाम सड़क मार्ग से गुजर रहा था शराबी बाइक सवार अनियन्त्रित होक पैदल चल रहे अधेड़ को धक्का मरते हुए सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गया दोनो लहूलुहान हाल में सड़क पर पड़े रहे स्थानीय लोगो की मदद से दोनो घायलो को सीएचसी मड़िहान लाया गया जंहा प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सको ने जिला चिकित्सालय भेज दिया मौके पर पंहुची पुलिस अग्रिम कर्यवाई में जुटी।

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)