•   Sunday, 06 Apr, 2025
Mirzapur Oh push hard brother Jamui's bridge is under railway bridge the car will not be able to get

मीरजापुर ओह जरा जोर से धक्का लगाओ भाई जमुई का अंडर रेलवे ब्रिज का पुल है आसानी से नहीं निकल पाएगा गाड़ी पानी से

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मीरजापुर ओह जरा जोर से धक्का लगाओ भाई जमुई का अंडर रेलवे ब्रिज का पुल है आसानी से नहीं निकल पाएगा गाड़ी पानी से

मिर्ज़ापुर:-जनपद चुनार जमुई चुनार मार्ग पर जमुई रेलवे क्रॉसिंग में थोड़ा सा बारिश होने पर रास्ता पानी से लबालब भर जाता है जिससे आने जाने वाले यात्रियों के साथ साथ एंबुलेंस से मरीजों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही अधिक बारिश होता है तो वाहनों का आवागमन बाधित हो जाता है लोग चुनार रेलवे स्टेशन से होकर चुनार  आते जाते हैं जिससे लोगों को लगभग 5 से 8 किलोमीटर दूर का सफर करना पड़ता है और स्कूली बच्चों के अलावा पैदल राहगीरों को भी आने जाने में  समस्याओं का सामना करना पड़ता है थोड़ी सी बारिश में ही पानी और भर जाता है जिससे वाहन बंद पड़ जाते हैं लोगों को धक्का देना पड़ जाता है यात्रियों का कहना है कि पहले बड़ा पुलिया था जो बारिश का पानी निकल जाता था अब उसको पाट कर पतला और सकरा कर दिया गया है इससे पानी निकल नहीं पाता है जो पुलिया के पास पाइप लगाया गया है और खुदाई करके गहरा लगाया जाया जाएगा तब  उनका सारा पानी निकल जाएगा और लोगों को निजात मिल सकेगा ।

रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. जिला संवाददाता मीरजापुर
Comment As:

Comment (0)