मिर्जापुर थाना शहर कोतवाली पुलिस ने छल पूर्वक महिला से पैसा चोरी करने वाला टप्पेबाज एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार


मिर्जापुर थाना शहर कोतवाली पुलिस ने छल पूर्वक महिला से पैसा चोरी करने वाला टप्पेबाज एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय मीरजापुर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर मीरजापुर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गतप्रभारी निरीक्षक को0शहर मय हमराह के द्वारा शहर में हो रही टप्पे बाजी व छल पूर्वक चोरी करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 19.05.2022 को संकठ मोचन मंदिर के पास से दिन दहाड़े महिला से छल पूर्वक रुपया 50000/- चोरी की संनसनीखेज घटना कारित करने वाला टप्पेबाजराधेश्याम पाठक पुत्र उमाशंकर पाठक नि0हुरुआ थाना पडरी मीरजापुर को आज दिनांक 18.6.2022 समय करीब 13.20 बजे संकट मोचन मंदिर के पास (तरकापुर जाने वाले मार्ग ) तरकापुर से चोरी के 23000/- रुपये नगद व एक अदद देशी तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ के गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 74/2022 धारा 379/417 भादवि पंजीकृत है। गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411भादवि की बढौत्तरी कर व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0न्यायालय भेजा रहा है।
रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
