•   Monday, 07 Apr, 2025
Mirzapur Police recovered 10 month old child missing from District Divisional Hospital on 30th June

मिर्जापुर कल दिनांक 30 जून को जिला मंडलीय चिकित्सालय से गायब 10 माह के बच्चे को  पुलिस ने किया बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्जापुर कल दिनांक 30 जून को जिला मंडलीय चिकित्सालय से गायब 10 माह के बच्चे को  पुलिस ने किया बरामद


मिर्जापुर:-दरअसल कल सदर अस्पताल से गायब बच्चे के मिलने की सुचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद मिश्रा खुद बच्चे को लेने जा रहे थे कि तभी शेर खां की गली निवासिनी कमली पत्नी ननकू सोनकर ने बताया कि वह कल विजायपुर दर्शन को गई हुई थी। दर्शन करके वापास लौटते समय मन्दिर के बाहर बच्चा रोते हुए उसे मिला है। घर आने पर मालूम हुआ कि जिला अस्पताल से कल ही एक बच्चा गायब हुआ है। सुबह जब थाने लेकर पहुंची तो परिजनों ने बच्चे की पहचान किया। कहा ये जा सकता है कि नाटकीय ढंग से मंडलीय चिकित्सालय से गायब बच्चा बरामद हो गया। पुलिस के बिछाए गए जाल व शहर कोतवाल के अथक प्रयास एवं शख्त रवैए के दबाव को बच्चा चोर झेल नहीं पाया। फिलहाल पुलिस मामले की वास्तविकता की जांच में जुटी हुई है, महिला से पूछताछ जारी है। वहीं बच्चे के पिता ने बताया कि बच्चा मिलने पर हम लोग बहुत खुश हैं और पुलिस की जितनी प्रशंशा करें कम हैं जिनके अथक प्रयास से आज हमारा खोया हुआ बच्चा वापस मिल गया है।

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)