मिर्जापुर कल दिनांक 30 जून को जिला मंडलीय चिकित्सालय से गायब 10 माह के बच्चे को पुलिस ने किया बरामद


मिर्जापुर कल दिनांक 30 जून को जिला मंडलीय चिकित्सालय से गायब 10 माह के बच्चे को पुलिस ने किया बरामद
मिर्जापुर:-दरअसल कल सदर अस्पताल से गायब बच्चे के मिलने की सुचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद मिश्रा खुद बच्चे को लेने जा रहे थे कि तभी शेर खां की गली निवासिनी कमली पत्नी ननकू सोनकर ने बताया कि वह कल विजायपुर दर्शन को गई हुई थी। दर्शन करके वापास लौटते समय मन्दिर के बाहर बच्चा रोते हुए उसे मिला है। घर आने पर मालूम हुआ कि जिला अस्पताल से कल ही एक बच्चा गायब हुआ है। सुबह जब थाने लेकर पहुंची तो परिजनों ने बच्चे की पहचान किया। कहा ये जा सकता है कि नाटकीय ढंग से मंडलीय चिकित्सालय से गायब बच्चा बरामद हो गया। पुलिस के बिछाए गए जाल व शहर कोतवाल के अथक प्रयास एवं शख्त रवैए के दबाव को बच्चा चोर झेल नहीं पाया। फिलहाल पुलिस मामले की वास्तविकता की जांच में जुटी हुई है, महिला से पूछताछ जारी है। वहीं बच्चे के पिता ने बताया कि बच्चा मिलने पर हम लोग बहुत खुश हैं और पुलिस की जितनी प्रशंशा करें कम हैं जिनके अथक प्रयास से आज हमारा खोया हुआ बच्चा वापस मिल गया है।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
