•   Saturday, 05 Apr, 2025
Mirzapur Vindhyachal Dham Within 1 week many lives were destroyed in the Ganges river

मीरजापुर विंध्याचल धाम 1 सप्ताह के भीतर गंगा नदी में कई जिंदगियों में तोड़ा दम

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मीरजापुर विंध्याचल धाम 1 सप्ताह के भीतर गंगा नदी में कई जिंदगियों में तोड़ा दम

जनपद मिर्जापुर के सुप्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी धाम वैसे तो हर समय दर्शनार्थियों का तांता लगा रहता है। लेकिन ईधर  कुछ समय से दर्शन करने आ रहे लोग नहाते समय गंगा नदी में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ले रहे जिसका कारण घाटों पर पर्याप्त सुविधा ना होने की वजह से हो रहा है। जहां पर गहरा पानी है वहां पर प्रशासन वह नगर पालिका के द्वारा कोई भी व्यवसाय नहीं की गई हैं इसीलिए आए दिन वहां पर घटनाएं हो रही हैं। आज भी सुबह दर्शन करने आए एक दर्शनार्थि का परिवारों गंगा नदी में नहा रहा था कि तभी दो युवक डूबने लगे जिसमें एक युवक को बचाया गया और एक की मृत्यु हो गई इधर 1 सप्ताह में विंध्याचल के गंगा घाट पर कई जिंदगियों ने अपना दम तोड़ दिया इस पर भी जिला प्रशासन पूरी तरीके से मौन धारण किया हुआ है। वहीं  एसपी सिटी संजय कुमार वर्मा के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सारी व्यवस्था की जा रही हैं। आगे से ऐसी  कोई भी घटना गंगा घाट पर घटित नहीं होगी।

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)