•   Monday, 07 Apr, 2025
Mirzapur auto driver Pradeep Kumar ended his life by hanging

मिर्जापुर आटो चालक प्रदीप कुमार ने फासी लगा कर जीवन लीला किया समाप्त

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्जापुर आटो चालक प्रदीप कुमार ने फासी लगा कर जीवन लीला किया समाप्त

*मृतक की पत्नी अनीता का रो रो कर बूरा हाल मा को रोता देख तीन माशूम बच्चे भी बिलख रहे थे*

मिर्ज़ापुर।चुनार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत  मगरहा गांव निवासी  प्रदीप कुमार पुत्र स्व घूरे लाल 36 वर्ष  जो पेशेवर एक आटो चालक था आटो चलाकर अपने परिवार का भरणपोषण करता था प्रदीप कुमार दो भाई थे छोटा भाई  बाहर नौकरी करता है वही मृतक प्रदीप कुमार के पिता की मौत एक वर्ष पूर्व हो चुका था  प्रदीप कुमार चार बजे भोर मे रोज की तरह मार्निकवार्क पर निकला जाता था और सुबह लगभग पाच छ के बीच घर आया था टहल कर आने के बाद अपने कमरे मे चला गया और अन्दर से दरवाजा बन्द कर पंखे की कडी मे गमछा के सहारे फंदा लगा कर फासी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी आत्म हत्या की खबर गाव मे आग कि तरह फैल गयी जो भी लोग सूने लोग मानव पैर के नीचे की जमीन खिसक गया किसी को विश्वास ही नही हो रहा था की प्रदीप ने फासी लगा लिया है वही कुछ ग्रामीण आपस मे बाते करते कर रहे थे की अभी सुबह हर रोज की तरह टहल कर पाच बजे भोर मे आया था तब तक यह अचानक अनहोनी घटना सुनने को मील रहा है प्रदीप को तीन माशूम बच्चे है जिसमे दो पुत्री एक सबसे छोटा पुत्र है बडी पुत्री जान्हवी 8 वर्ष, मानवी 6 वर्ष, और सबसे छोटा पुत्र आदित्य 4वर्ष, माशूम बच्चों की हालात देख कर  ग्रामीणों की आखो से आशू निकल पडे  परिवार के लोग व रिस्ते दार पुलिस को बीना सूचना दिये अन्तिम संस्कार करने के लिए आटो से चुनार के मेडिया शमशान घाट पर ले जा रहे थे की किसी तरह चुनार पुलिस को सूचना मीली तो वह रास्ते मे चुनार पुलिस ने रोक कर डेडबॉडी को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया मृतक की पत्नी अनीता का रो रो कर बूरा हाल है प्रदीप ने फासी क्यो लगायी यह अनसुलझे पहेली बना हुआ है

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)