मिर्जापुर अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से बाइक सवार राजगीर की मौत निर्माणाधीन अधूरा पडा़ रेलवे ओवरब्रिज बना एक्सीडेन्टल जोन


मिर्जापुर अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से बाइक सवार राजगीर की मौत निर्माणाधीन अधूरा पडा़ रेलवे ओवरब्रिज बना एक्सीडेन्टल जोन
चुनार (मिर्जापुर)वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर बाइपास नरायनपुर स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर गुरुवार को देर रात अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से घायल हुये बाइक सवार अधेड़ की रामनगर मे उपचार के दौरान रात मे ही मौत हो गयी ।नरायनपुर पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया । निर्माणाधीन अधूरा रेलवे ओवरब्रिज के चलते एक ही रूट से आवागमन के चलते आयेदिन जानलेवा दुर्घटनाऐ हो रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तियरा थाना अदलहाट निवासी विजय कुमार 42 वर्ष पुत्र स्व.शिवमूरत बियार वाराणसी मे राजगीरी का कार्य करके अपने बाइक से घर आ रहा था ।रेलवे ओवरब्रिज के पास किसी वाहन से टकराकर गम्भीर रुप से घायल हो गया ।घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल को एम्बुलेंस से उपचार के लिए रामनगर वाराणसी को भेज दिया ।जहां उपचार के दौरान रात मे ही मौत हो गयी।इस बीच जानकारी होने पर परिजन भी रामनगर अस्पताल पहुंच गये ।विजय कुमार के मौत की पुष्टी होने पर परिजन शव नरायनपुर पुलिस को सौप दिया ।मृतक के पुत्र आकाश कुमार की तहरीर पर पुलिस शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया ।मृतक को दो पुत्री व एक पुत्र आकाश कुमार है ।घटना के बाद परिजनों मे शोक ब्याप्त हो गया ।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
