•   Sunday, 06 Apr, 2025
Mirzapur police station Kachhawa police got huge success 02 accused arrested with 25 lakh English li

मीरजापुर थाना कछंवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 25 लाख के अंग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मीरजापुर थाना कछंवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 25 लाख के अंग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर 'संतोष कुमार मिश्रा' द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 22.जुलाई.2022  को प्रभारी निरीक्षक कछवां, स्वाट/सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि महराजा ढ़ाबा कटका के सामने हाइवे पर अवैध अंग्रेजी शराब से लदी एक डीसीएम (टाटा) खड़ी है । उक्त सूचना के आधार पर थाना कछवां पुलिस द्वारा महराजा ढ़ाबा कटका के पास से डीसीएम (टाटा) वाहन संख्या UP 24 H 9007 व उसमें सवार 02 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया । वाहन उपरोक्त की तलाशी के दौरान वाहन में लदी 245 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (रॉयल स्टेज व नाइट ब्लू ब्राण्ड) बरामद हुई । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त डीसीएम वाहन में अवैध/अपमिश्रित शराब लादकर बिहार प्रान्त बेचने ले जाते है । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मु0अ0स0-107/2022 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 272,273,419,420,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई। नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त। अजीत शर्मा पुत्र जयपाल निवासी ग्राम कवाली थाना खरखोदा जिला सोनीपत हरियाणा, उम्र करीब-41 वर्ष। मोहित शेरगिल पुत्र राजेश कुमार निवासी खरखोदा वार्ड नं0- 10 थाना खरखोदा जिला सोनीपत हरियाणा, उम्र करीब- 21 वर्ष। बरामदगी विवरण। कुल 245 पेटी अंग्रेजी शराब (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब ₹ 25 लाख ) डीसीएम (टाटा) वाहन संख्याः UP 24 H 9007.गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम। निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा प्रभारी निरीक्षक कछवां, मीरजापुर मय पुलिस टीम। निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार यादव प्रभारी एसओजी टीम, जनपद मीरजापुर मय टीम। उ0नि0 राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस, जनपद मीरजापुर मय टीम।

रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. जिला संवाददाता मीरजापुर
Comment As:

Comment (0)