•   Monday, 07 Apr, 2025
Mirzapur police station Madihan police sent six thieves to jail for stealing pipes

मिर्जापुर थाना मड़िहान पुलिस ने पाइप चोरी करते छह चोरों को पुलिस ने भेजा जेल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्जापुर थाना मड़िहान पुलिस ने पाइप चोरी करते छह चोरों को पुलिस ने भेजा जेल

मिर्ज़ापुर:-मड़िहान थाना क्षेत्र के इंद्रानगर में रक्खा जल निगम का पाइप चोरी करने वाले चोरो सहित 26 पाइप लदी डीसीएम ट्रक को पकड़ कर पुलिस ने माल बरामद कर चोरो को जेल भेज दिया है। जबकि जल निगम एरिया मैनेजर ने 77 पाइप चोरी होने का आरोप लगाया है।
        बतादे की प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना के तहत पूरे जनपद में पाइप लाइन बिछाने के लिए क्षेत्र में जगह जगह पाइप रक्खा जा रहा है। इसी तरह राजगढ़ ब्लाक के इंद्रानगर में पाइप रखा हुआ है, जिसको चोर ट्रक में लादकर बेचने के फिराक में लगे थे। बताया जा रहा है कि  दुबे ट्रांसपोर्ट मोहन सराय वाराणसी से बालाजी कंट्रक्शन औराही के नाम पर एक व्यापारी द्वारा डीसीएम ट्रक बुक कर पाइप ले जाने के लिए तय किया गया।ट्रक पर जल निगम का 26 पाइप लादकर सेमरी के जंगल में छुपाया गया था। ट्रक को जंगल में छुपाया जाने की सूचना मुखबिर द्वारा मिलने राजगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी अवधेश सिंह व धौरहा पुलिस चौकी प्रभारी की दो टीम गठित कर चोरों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई। मौके पर पहुंचे पुलिस ने गुलशन साहनी पुत्र राम लाल, अजय यादव पुत्र जय नारायन, रिंकू कुमार पुत्र कल्लू, राजेश यादव पुत्र दयाराम, नंदलाल यादव पुत्र हरिशंकर सभी निवासीगण ददरा व चालक प्रमोद कुमार पुत्र दलवीर निवासी सिकंदराबाद जिला हाथरस को चोरी का पाइप लदा ट्रक सहित अपने कब्जे में लेकर राजगढ़ पुलिस चौकी ले आई । जहां पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिए। पकड़े गए आरोपियों में  शातिर लोग शामिल रहे,जिसमे एक 6 माह पूर्व ददरा में हुए दोहरे हत्याकांड में हत्या का आरोपी भी है।

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)