मिर्जापुर थाना विंध्याचल व एसडीआरफ़ की टीम ने गंगा घाटों पर किया लोगों को जागरूक विंध्याचल के गंगा घाट पर दिखा पुलिस की सक्रियता


मिर्जापुर थाना विंध्याचल व एसडीआरफ़ की टीम ने गंगा घाटों पर किया लोगों को जागरूक विंध्याचल के गंगा घाट पर दिखा पुलिस की सक्रियता
मिर्जापुर:- विंध्याचल सोमवार की शाम 5 बजे विंध्याचल थाना कोतवाली अंतर्गत धाम चौकी से सुदिष्ट पांडेय एसडीआरएफ की टीम ने सक्रियता को दिखाते हुए गंगा घाट पर रह रहे लोगों को,दर्शनार्थियों को नाविको को जागरूक करते हुए बताया कि गंगा की जलस्तर की वृद्धि को देखते हुए अखाड़ा घाट,मल्लहिया घाट,गुदारा घाट,परशुराम घाट,पक्का घाट,बाबू घाट,भैरों घाट,कच्चा घाट,चिकान घाट,दीवान घाट आदि घाटों पर यात्रियों को और स्थानीय लोगों के साथ नाविकों को भी जागरूक किया गया। जागरूकता की कड़ी में लोगों को बताया गया कि आप अपने नाव का संचालन ना करें और गंगा घाट पर जगह_जगह स्नान ना करें जहां बैरिकेडिंग लगी हो वही स्नान करें।आप इस बाढ़ में घर पर रहे नौका का संचालन ना करें, यात्रियों को भी कहा गया कि नौका संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित है इसलिए नौका बिहार करने से बचे अपनी सुरक्षा और अपने परिवार की सुरक्षा को देखते हुए गंगा के बहाव से बचे।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
