•   Sunday, 06 Apr, 2025
Mirzapur police station Vindhyachal and SDRF team made people aware on Ganga Ghats police activity w

मिर्जापुर थाना विंध्याचल व एसडीआरफ़ की टीम ने गंगा घाटों पर किया लोगों को जागरूक विंध्याचल के गंगा घाट पर दिखा पुलिस की सक्रियता

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्जापुर थाना विंध्याचल व एसडीआरफ़ की टीम ने गंगा घाटों पर किया लोगों को जागरूक विंध्याचल के गंगा घाट पर दिखा पुलिस की सक्रियता


मिर्जापुर:- विंध्याचल सोमवार की शाम 5 बजे विंध्याचल थाना कोतवाली अंतर्गत धाम चौकी से सुदिष्ट पांडेय एसडीआरएफ की टीम ने सक्रियता को दिखाते हुए गंगा घाट पर रह रहे लोगों को,दर्शनार्थियों को नाविको को जागरूक करते हुए बताया कि गंगा की जलस्तर की वृद्धि को देखते हुए अखाड़ा घाट,मल्लहिया घाट,गुदारा घाट,परशुराम घाट,पक्का घाट,बाबू घाट,भैरों घाट,कच्चा घाट,चिकान घाट,दीवान घाट आदि घाटों पर यात्रियों को और स्थानीय लोगों के साथ नाविकों को भी जागरूक किया गया। जागरूकता की कड़ी में लोगों को बताया गया कि आप अपने नाव का संचालन ना करें और गंगा घाट पर जगह_जगह  स्नान ना करें जहां बैरिकेडिंग लगी हो वही स्नान करें।आप इस बाढ़ में घर पर रहे नौका का संचालन ना करें, यात्रियों को भी कहा गया कि नौका संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित है इसलिए नौका बिहार करने से बचे अपनी सुरक्षा और अपने परिवार की सुरक्षा को देखते हुए गंगा के बहाव से बचे।

रिपोर्ट- सूरज गुप्ता. संवाददाता मीरजापुर
Comment As:

Comment (0)