मिर्जापुर अनियंत्रित डीजे ने विद्युत पोल में मारी टक्कर विद्युत पोल धराशाही


मिर्जापुर अनियंत्रित डीजे ने विद्युत पोल में मारी टक्कर विद्युत पोल धराशाही
कलवारीमीरजापुर थाना मड़िहान के मीरजापुर- घोरावल संपर्क मार्ग पर कलवारी बाजार स्थित सब्जी मंडी के पास आज भोर में लगभग 3बजे एक वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे डीजे ने सड़क के किनारे 33000 हाई वोल्टेज के विद्युत के पोल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे विद्युत पोल टूटकर गिर गया, संजोग अच्छा था कि कोई बड़ी घटना नहीं घटी अन्यथा जानमाल की क्षति हो सकती थी, कलवारी निवासी लाल मोहम्मद ने बताया कि रात के लगभग 3:00 बजे भोर में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डीजे सड़क के किनारे लगे पोल से जा टकरायी टक्कर इतना जोरदार था की बिजली का पोल धराशायी हो गया व पोल के तार गिर गए डीजे भी क्षतिग्रस्त हो गया ,यदि पावर हाऊस से सप्लाई बंद ना होती तो मौके पर ही डीजे जलकर राख हो जाता रात का फायदा उठाकर क्षतिग्रस्त डीजे को चालक लेकर फरार हो गया! बिजली विभाग के कर्मचारी सुबह मौके पर पहुंचकर टूटे खंभे के जगह नए खंभे लगाने में जुटे हैं लेकिन दोपहर तक बिजली की सप्लाई शुरू नहीं हो सकी जिससे क्षेत्र में पेयजल की समस्या खड़ी हो गयी, क्षेत्र में पेयजल की किल्लत है पेयजल तभी मिलेगा जब बिजली होगी !
इस संबंध में गुरदेव नगर पावर हाउस के जेई विश्वनाथ यादव ने बताया कि 33000 सप्लाई के मशीनरी में प्रोटेक्शन डिवाइस लगी है जो 33000हाई वोल्टेज के बिजली के ट्रिप होने पर पावर सप्लाई बंद हो जाती है इस सेफ्टी डिवाइस से बड़ी घटना पर अंकुश लगता है।
रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
