•   Saturday, 05 Apr, 2025
Mirzapur youth jumped in the Ganges and drowned

मिर्जापुर युवक ने गंगा में लगाई छलांग डूबा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्जापुर युवक ने गंगा में लगाई छलांग डूबा


मिर्जापुर:- चुनार कोतवाली क्षेत्र के सद्दुपुर मोहाना निवासी जावेद 27 सोमवार को सुबह मेड़िया घाट पक्का पुल से गंगा छलांग लगा लिया। गंगा में मछली पकड़ने वाले मछुआरा डूबे रहे युवक के पास जब तक पहुंचते तब तक युवक पानी में लापता हो गया। परिजनों ने बताया युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। उसकी दवा चल रही थी। सूचना पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक रामानंद राय ने 36वी वाहिनी पीएसी रामनगर को बुलाकर तलाश शुरू करवाया।युवक के डूबने की सूचनार परिजनों में कोहराम मच गया।युवक दो भाई में बड़ा था। उसकी 5 माह पूर्व शादी हुई थी। युवक का पिता शफीक कपड़े के दुकान पर मजदूरी करता है।

रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. जिला संवाददाता मीरजापुर
Comment As:

Comment (0)