मिर्जापुर युवक ने गंगा में लगाई छलांग डूबा


Varanasi ki aawaz
मिर्जापुर युवक ने गंगा में लगाई छलांग डूबा
मिर्जापुर:- चुनार कोतवाली क्षेत्र के सद्दुपुर मोहाना निवासी जावेद 27 सोमवार को सुबह मेड़िया घाट पक्का पुल से गंगा छलांग लगा लिया। गंगा में मछली पकड़ने वाले मछुआरा डूबे रहे युवक के पास जब तक पहुंचते तब तक युवक पानी में लापता हो गया। परिजनों ने बताया युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। उसकी दवा चल रही थी। सूचना पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक रामानंद राय ने 36वी वाहिनी पीएसी रामनगर को बुलाकर तलाश शुरू करवाया।युवक के डूबने की सूचनार परिजनों में कोहराम मच गया।युवक दो भाई में बड़ा था। उसकी 5 माह पूर्व शादी हुई थी। युवक का पिता शफीक कपड़े के दुकान पर मजदूरी करता है।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
