•   Monday, 07 Apr, 2025
Mobile thief arrested at Prayagraj railway station efforts intensified to prevent incidents of theft

प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोर गिरफ्तार चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के प्रयास तेज

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोर गिरफ्तार चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के प्रयास तेज

व्यूरो रिपोर्ट- मो. रिजवान (प्रयागराज)

प्रयागराज: 17 अक्टूबर 2024 को प्रयागराज रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में बढ़ती चोरी की घटनाओं और अवैध तस्करी के मामलों को रोकने के उद्देश्य से, रेलवे पुलिस ने व्यापक कार्रवाई की। इस अभियान का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, प्रभारी थाना जीआरपी प्रयागराज ने किया। निरीक्षक बीरेंद्र प्रसाद सरोज, चौकी प्रभारी जीआरपी नैनी और पुलिस टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर रेलवे स्टेशन नैनी के एफओबी नंबर 2 के पास सुबह 3:20 बजे एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम शरीक (19 वर्ष) निवासी चक फैजी मल्हर, थाना नैनी, जनपद प्रयागराज है। पुलिस ने आरोपी के पास से इनफीनिक्स कंपनी का एक चोरी किया हुआ मोबाइल फोन बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 18,000 रुपये है। आरोपी ने रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चुराने और उन्हें बेचकर अपने ऐशो-आराम की व्यवस्था करने की बात कबूल की है।

पुलिस टीम में शामिल सदस्यों में आरपीएफ से उप निरीक्षक सत्यशंकर यादव, और हेड कांस्टेबल विजय कुमार पांडेय और जीआरपी कांस्टेबल जयकरन ने सक्रिय भूमिका निभाई।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)