•   Saturday, 05 Apr, 2025
Modern auditorium inaugurated in the campus of Shri Baldev PG College

श्री बलदेव पीजी कालेज के परिसर में हुआ आधुनिक सभागार का उद्घाटन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

श्री बलदेव पीजी कालेज के परिसर में हुआ आधुनिक सभागार का उद्घाटन

वाराणसी:-बड़ागाँव क्षेत्र में स्थित श्री बलदेव पीजी कालेज के परिसर में आज रविवार को  स्व० शिव मोहन लाल स्मृति में बने आधुनिक सभागार के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए ola के सीईओ व संस्थापक भावेश अग्रवाल ने कहा कि वाराणसी आना मेरे लिये हमेशा सुखद रहा है क्योंकि ये मेरा ननिहाल है यहां मेरा काफी समय बिता है मैं छुट्टियों में अपनी माँ के साथ यहां आता था मैं पूरी दुनिया मे कहीं भी रहूं  लेकिन बड़ागाँव व बनारस दोनो मेरे मन मे हमेशा रहेगा। बीते दस वर्षों में इस धर्म की नगरी के बेसिक स्ट्रक्चर में काफी बदलाव महसूस कर रहा हूँ । मेरी भविष्य में ग्रामीण अंचल में भी अपनी ola कम्पनी को बढ़ाने का प्लान  है। जल्द ही इस पर हम लोग काम प्रारम्भ करंगे। भावेश ने कहा कि मुझे बनारस की होली बहुत पसंद है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से  पिंडरा विधायक डा०अवधेश सिंह ने कहा कि बलदेव वैध जी की यशश्वी परम्परा को आगे बढ़ते देखना मेरे लिये सुखद है और यह बहुत बड़ी बात है कि ola जैसे बड़ी कम्पनी के  प्रबन्धक के रूप में देश विदेश में ख्याति अर्जित करने के बाद भी अपनी नानिहाल से काफी लगाव रखते है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा० एसडी अग्रवाल, एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा, प्राचार्य डा०  रविन्द्र द्विवेदी, कार्यालय अधीक्षक आलोक चौबे मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन डा० उदय प्रकाश पांडेय ने किया ।

रिपोर्ट- विकास दत्त मिश्रा. जिला वाराणसी
Comment As:

Comment (0)