•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Naaz Blood Bank and Rotary Allahabad Academia take out awareness rally on World Blood Donation Day

विश्व रक्तदान दिवस पर नाज़ ब्लड बैंक व रोटरी इलाहाबाद एकेडीमिया ने निकाली जागरूकता रैली

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

विश्व रक्तदान दिवस पर नाज़ ब्लड बैंक व रोटरी इलाहाबाद एकेडीमिया ने निकाली जागरूकता रैली


प्रयागराज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर करैली के 60 फिट रोड स्थित नाज हॉस्पिटल से बुधवार शाम 5:00 बजे 45 डिग्री टेंपरेचर के बीच नाज़ ब्लड बैंक व रोटरी इलाहाबाद एकेडीमिया से जुड़े सदस्यों ने मेघा कार रैली निकाल कर लोगों को रक्तदान के महत्व से रुबरु कराया गया। रैली में नाज़ हास्पिटल ,नाज़ ब्लड बैंक ,रोटरी इलाहाबाद एकेडीमिया, मैक्स चिल्ड्रेन हास्पिटल,आई हास्पिटल के समस्त डाक्टर नर्स स्टाफ व ब्लड डोनेशन कर इतिहास रचने वाली संस्थाओं व सदस्यों ने रैली के माध्यम से जन जागरुकता अभियान में प्रतिभाग किया। रक्तदान करने के प्रति करैली इलाके में स्थित रिद्धी सिद्धी चौराहा और मुस्तफा गार्डेन के पास नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया गया। डॉ नाज़ फात्मा ने कहा ब्लड मानव शरीर में जीवन का संचार करने वाला तरल पदार्थ है। एक युनिट ब्लड से कुल तीन ज़िन्दगियां बचाई जा सकती हैं। कहा रक्तदान को लेकर बहुत सारी भ्रांतियां फैली हैं जिसके कारण लोग रक्तदान करने से कतराते हैं। लेकिन वह यह जान लें कि रक्तदान करने से हृदयाघात की सम्भावना कम होती है। रक्तदान से खून का थक्का नहीं जमता। रक्तदाता का खून रक्तदान करने के पश्चात कुछ मात्रा में पतला हो जाता है जिससे हृदयाघात का खतरा कम हो जाता है। शरीर में आक्सीजन ठीक ढ़ंग से सप्लाई होने लगती है। रक्तदान आप के वज़न को कम करने में भी सहायक होता है। इस लिए लोग रक्तदान करने को जागरुक हो। इसी को ध्यान में रखते हुए आज विश्व रक्तदान दिवस पर करैली के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को रैली के माध्यम से जागरुक किया गया। डॉ विश्वदीप केसरवानी ने कहा 18वर्ष आयु से 65 वर्षीय कोई भी पुरुष या महिला रक्तदान कर सकती है। कहा रक्तदान करना सबसे बड़ा महादान कहलाता है और जो ब्लड डोनेट करते हैं उन्हें लोग सम्मान भी देते हैं। 

जोन 6 के रोटरी कोऑर्डिनेटर प्रदीप मुखर्जी ने कहा जागरूकता इस बात की थी रक्तदान का क्या महत्व हैं। रक्तदान तो हमारे संस्था व अन्य संस्थाओं की तरफ से हर महीने हर साल होता है। लेकिन उसके बाद भी लोग जागरूक नहीं है, इसलिए आज हम सब मिलकर विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर कार रैली के माध्यम से करैली इलाके में स्थित अलग-अलग चौराहों पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को रक्तदान करने के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे। रक्तदान के प्रति युवा वर्ग के लोगों को जागरूक करना अहम इसलिए है की यह वर्ग जब रक्तदान करेगा तो दूसरों को भी जागरूक करने का काम करेगा। 
सुदीप मुखर्जी ने साथ ही साथ यह भी बताया कि जो भी लोग रक्तदान करते हैं हमारे संस्था से जुड़े हुए लोग या ब्लड डोनेशन कैंप में उन सभी को रक्त की आवश्यकता अगर पड़ती है तो हमारे रोटरी इलाहाबाद एकेडीमिया से जुड़े रोटेरियन से संपर्क कर कार्ड प्राप्त कर ब्लड ले सकते हैं।
रैली में 35 वर्षों रक्तदान करने और अनेकों शिविरों के माध्यम से लोगों जीवनदान देने वाले शाहिद अस्करी ने रैली में शामिल होकर जनमानस को रक्तदान के महत्व और रक्तदान करने से कतराने वालों को जागरुक किया और रक्तदान करने के प्रति मोटिवेट किया। डॉ नाज़ फात्मा , डॉ विश्वदीप केसरवानी , डॉ ईशान ज़ैदी ,डॉ जमशेद अली , डॉ हरदीप कौर , डॉ आरिफा , डॉ काशिफ सिद्दीकी , डॉ आज़ाद , डॉ जमाल , डॉ वसीम , रोटेरियन पूनम रे , रोटेरियन प्रदीप मुखर्जी , रोटेरियन तारिक खान , रोटेरियन डॉ अफ़रोज़ जहां , रोटेरियन डॉ क़दीर , रोटेरियन शम्स तबरेज़ , रोटेरियन मीना खान , रोटेरियन आफरीन खान , रोटेरियन डॉ फिरोज़ , रोटेरियन डॉ निज़ाम , रोटेरियन आफताब अहमद ,रोटेरियन शाहिद कमाल खान समेत अन्य लोग शामिल रहे।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)