राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम कोर कमेटी की बैठक आयोजित
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम कोर कमेटी की बैठक आयोजित
प्रतापगढ़ जिले में दिन सोमवार को सोनेलाल पटेल स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय प्रतापगढ़ में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में स्टेट टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश के वाइस चेयरपर्सन डॉ ए डी शुक्ला मुख्य अतिथि रहे।
बैठक में डीआरटीबी सेंटर के नोडल डॉ वकील अहमद द्वारा मेडिकल कॉलेज के सभी विभागों के विभागध्यक्ष द्वारा टीबी नोटिफिकेशन को बढ़ाने के लिए आग्रह किया गया एवं ड्रग रेसिस्टेंट टीबी के मरीजों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ संदीप सक्सेना द्वारा टीबी के बारे में जागरूक किया गया इस दौरान टीबी के बारे में लोगों में फैली भ्रांतियों और गलत धारणाओं को दूर करने की भी बात बताई गई यह भी बताया कि हमारे टीबी मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य के लिए सदैव हमारी टीम तत्पर हैं।
जनपद में चल रहे राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति के बारे में चर्चा की एवं सभी सूचकांकों को विस्तार पूर्वक महत्वपूर्ण जानकारी बताई गई।
उक्त बैठक में डब्लू एच ओ कंसलटेंट डॉ कार्थी विजय मैडम,जिला कार्यक्रम समन्वयक,जिला पीपीएम समन्वयक पीएमडी टी समन्वयक ,एसटीएस, एसटीएलएस एव टीबी एचवी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रिपोर्ट- मो. फिरोज सिद्धकी.. प्रतापगढ़