•   Monday, 07 Apr, 2025
New day Ramcharitmanas Yagya and Shri Ram Katha started with Sonbhadra grand Kalash Yatra

सोनभद्र भव्य कलश यात्रा के साथ नवदिवसीय रामचरितमानस यज्ञ व श्रीरामकथा का हुआ शुभारंभ

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सोनभद्र भव्य कलश यात्रा के साथ नवदिवसीय रामचरितमानस यज्ञ व श्रीरामकथा का हुआ शुभारंभ


सोनभद्र:- इस अवसर पर २१ कुमारी कन्याओं ने कलश उठाया साथ में साधुसन्तों आचार्य ब्राह्मणों के साथ सैकड़ों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए यात्रा हनुमान मंदिर से प्रारंभ हो कर फूलमती माता मंदिर पहुंच अमृत सरोवर का जल लेकर यज्ञ मण्डप पहुंची रास्ते भर श्रीराम जय राम जय जयराम के साथ गगन भेदी जयकारों से पुरा वायु मण्डल गुज उठा । यज्ञाचार्य पं० अमरेश चन्द मिश्र कथा व्यास श्री श्री १००८ जगत गुरु  श्री रामानुजाचार्य छत्तीसगढ़ पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्मंदेवाचार्य जी महाराज मौनीबाबा नागा श्री प्रयाग गिरी जी महराज स्वामी श्री ध्यानानंद जी महराज स्वामी श्रीकृष्ण केशवदास जी महराज आचार्य कृष्णकान्त देव पाण्डेय संस्कृति विद्यालय के प्रधानाचार्य वेचूराम चौबे दयाशंकर देव पाण्डेय शंकराचार्य धर द्विवेदी बब्बू महराज बिरजू देव प्रभाशंकर चतुर्वेदी दामोदर देव पाण्डेय राहुल सिंह शुभेन्दु सिंह गुलाब मिश्र कृष्ण प्रताप सिंह प्रशांत मिश्र श्यामु मिश्र रामविलास शुक्ल भोला गुप्ता रामपति मौर्या सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए ।
यज्ञ मे मुख्य यजमान गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे बड़नदेव पाण्डेय 
यज्ञ सुबह ७ बजे से पाठ हवन व सायं ६ बजे से श्री राम कथा २९ मई तक व ३० मई को सुबह ११ बजे पूर्णाहुति के साथ अखण्ड भण्डारे का आयोजन किया गया है ।

रिपोर्ट-श्रीराम शुक्ला. सोनभद्र
Comment As:

Comment (0)