•   Monday, 07 Apr, 2025
Officers of police and other departments of three districts who were affected by Naxal at Mirzapur S

मिर्जापुर सुखड़ा डाक बंगले पर नक्सल प्रभावित रहे तीन जिलों के पुलिस एवं अन्य विभाग के अधिकारियों ने की मीटिंग

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्जापुर सुखड़ा डाक बंगले पर नक्सल प्रभावित रहे तीन जिलों के पुलिस एवं अन्य विभाग के अधिकारियों ने की मीटिंग


मिर्जापुर अंतर्गत हलिया थाना क्षेत्र के सुखड़ा डाक बंगले पर नक्सल प्रभावित रहे तीन जिलों के पुलिस एवं अन्य विभाग के अधिकारियों ने मीटिंग की अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल मिर्जापुर महेश सिंह अत्री ने बताया कि नक्सल प्रभावित रहे मिर्जापुर सोनभद्र चंदौली जिलों की आपस में हर माह हर जिलों में अलग-अलग जगहों पर समन्वय मीटिंग की जाती है उसी क्रम में इस बार यहां मीटिंग की गई है जिसमें मिर्जापुर सोनभद्र चंदौली के नक्सल प्रभावित रहे क्षेत्रों के जो ग्राउंड पर विभाग काम करते हैं जैसे पुलिस तथा शिक्षा विभाग फॉरेस्ट विभाग पीडब्ल्यूडी विकास विभाग स्वास्थ्य विभाग राजस्व विभाग और जितनी भी इंटेलिजेंस एजेंसियां हैं इस मीटिंग में भाग लेते हैं और विभिन्न विषयों पर जो भी एक्टिविटी हो रही होती है और अपने तैयारी के संबंध में समन्वय के संबंध में और कम्युनिकेशन के संबंध में और कोई भी इनफॉरमेशन शेयरिंग के संबंध में और फिर उसी आधार पर आगे की कार्रवाई करते हैं इस दौरान उप जिलाधिकारी लालगंज विजय नारायण सिंह एसडीएम मड़िहान सीओ लालगंज उमाशंकर सिंह सीओ मड़िहान तथा चंदौली एवं सोनभद्र के उप जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी तथा अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे कर्मचारी।

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)