•   Monday, 07 Apr, 2025
On the 73rd birth anniversary of Sonbhadra Apnadal S founder Dr Sonelal Patel a massive plantation d

सोनभद्र अपनादल एस के संस्थापक डा सोनेलाल पटेल की 73 वीं जयंती पर डॉक्टर सोनेलाल पटेल फाउंडेशन के तत्वाधान में सोमवार को वृहद पौधरोपण अभियान चलाया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सोनभद्र अपनादल एस के संस्थापक डा सोनेलाल पटेल की 73 वीं जयंती पर डॉक्टर सोनेलाल पटेल फाउंडेशन के तत्वाधान में सोमवार को वृहद पौधरोपण अभियान चलाया गया


 सोनभद्र पौधारोपण करने के क्रम मे रावर्ट्सगंज विधानसभा के अति नक्सल क्षेत्र ग्राम पंचायत कनछ के लीलावती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया ।
लीलावती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाध्यापक संग बच्चों ने भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध करने का संकल्प लिया 
आगे लीलावती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक श्यामचरण गिरी ने कहा के वृक्ष हमे प्राणवायु ऑक्सीजन देते हैं आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से जूझ रहा है इसका एक मात्र उपाय पौधरोपण हैऔर आगे उन्हों ने समस्त जनपद वासियों से अपील किया के ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाए जाए जिस से पर्यावरण शुद्ध रहे 
उक्त मौके पर श्यामचरण गिरी,रमेश पूरी,छोटेलाल,मोनू,धीरेन्द्र,शम्भू, सोनमती व विद्यालय के क्षात्र-क्षत्रायें मौजूद रहे .

रिपोर्ट- तारा शुक्ला. जिला संवाददाता सोनभद्र
Comment As:

Comment (0)