सोनभद्र अपनादल एस के संस्थापक डा सोनेलाल पटेल की 73 वीं जयंती पर डॉक्टर सोनेलाल पटेल फाउंडेशन के तत्वाधान में सोमवार को वृहद पौधरोपण अभियान चलाया गया


सोनभद्र अपनादल एस के संस्थापक डा सोनेलाल पटेल की 73 वीं जयंती पर डॉक्टर सोनेलाल पटेल फाउंडेशन के तत्वाधान में सोमवार को वृहद पौधरोपण अभियान चलाया गया
सोनभद्र पौधारोपण करने के क्रम मे रावर्ट्सगंज विधानसभा के अति नक्सल क्षेत्र ग्राम पंचायत कनछ के लीलावती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया ।
लीलावती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाध्यापक संग बच्चों ने भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध करने का संकल्प लिया
आगे लीलावती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक श्यामचरण गिरी ने कहा के वृक्ष हमे प्राणवायु ऑक्सीजन देते हैं आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से जूझ रहा है इसका एक मात्र उपाय पौधरोपण हैऔर आगे उन्हों ने समस्त जनपद वासियों से अपील किया के ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाए जाए जिस से पर्यावरण शुद्ध रहे
उक्त मौके पर श्यामचरण गिरी,रमेश पूरी,छोटेलाल,मोनू,धीरेन्द्र,शम्भू, सोनमती व विद्यालय के क्षात्र-क्षत्रायें मौजूद रहे .

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
