संभल थाना जुनावई क्षेत्र के दिल्ली बदायूं हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिससे बाइक सवार 4 लोग इसमें एक महिला की मौके पर दर्दनाक मौत


संभल थाना जुनावई क्षेत्र के दिल्ली बदायूं हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिससे बाइक सवार 4 लोग इसमें एक महिला की मौके पर दर्दनाक मौत
एक गंभीर रूप से घायल जहां घायलों को नजदीकी लोगों ने एंबुलेंस के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र जुनावई में कराया भर्ती जानकारी के मुताबिक थाना जुनावई क्षेत्र के गांव कादराबाद भट्टे के पास बाइक के पिछले पहिए में पंचर होने के कारण बाइक आमंत्रित रहो कर बाइक खाई में जा गिरी जिससे बाइक सवार एक महिला की मौके पर मौत 7 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग में कराया भर्ती जहां चिकित्सकों ने दंता देवी पत्नी गंगाबांसी निवासी गंगावास मौके पर मौत वही 7 साल की बच्ची नेक्सी निवासी गंगावास गंभीर रूप से घायल पुलिस ने सब को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पूरा मामला जुनावई थाना क्षेत्र के गांव कादराबाद का है
संभाल से ब्रजेश कुमार

बरेली फतेहगँजपूर्वी में दो युवकों ने पहले पक्की शराब पी फिर कच्ची सुबह तड़के एक की हुई मौत दूसरा अस्पताल में भर्ती परिजन शराब में जहर दिए जाने का जता रहे शक पड़ताल में जुटी पुलिस

संभल के गुन्नौर तहसील के थाना धनारी क्षेत्र के गांव भिरावटी मजरा मलुआ के घेर निवासी एक किसान मलखान आयु लगभग 20 वर्ष पुत्र गंगासाय ईख के खेत में हाईटेंशन 11000 का करंट उतरने की वजह से किसान की दर्दनाक मौत
