•   Saturday, 05 Apr, 2025
Varanasi police station Jansa police arrested two accused Mohd Reyaz Ansari and Mohd Qasim along wit On the birthday of Mirzapur granddaughter grandfather gave an insurance gift of 18 lakhs

मीरजापुर पौत्री के जन्मदिन पर दादा ने दिया 18 लाख का बीमा तोहफा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मीरजापुर पौत्री के जन्मदिन पर दादा ने दिया 18 लाख का बीमा तोहफा

मिर्जापुर:- राजगढ़तोहफा ऐसी हो जो जीवन में भविष्य को उज्जवल बनाने में सहायक सिद्ध हो। उक्त बातें विंध्य भूषण सम्मान से सम्मानित द्वितीय मालवीय के नाम से ख्याति प्राप्त डॉ. जगदीश सिंह पटेल ने अपने ब्लॉक प्रमुख पुत्र गजेंद्र प्रताप सिंह की पुत्री एवं अपनी पौत्री अंशिका सिंह को 18 लाख का मैरिज एवं एजुकेशन प्लान में न्यू बीमा देकर उपहार भेंट किया। श्री पटेल ने जन्मदिन के अवसर पर कहा कि बच्चों को शिक्षा से संबंधित उपहार देना बच्चों के लिए लाभप्रद है। उन्होंने यह भी कहा कि जन्मदिन पर बेवजह का खेल - खिलौना, साज-सज्जा पर खर्च करने से अच्छा है कि अपने बच्चों के नाम से अभिभावक बचत करें। कहाकि जन्मदिन मनाना आवश्यक नहीं है पर बच्चे के उच्च शिक्षा के लिए बचत करना आवश्यक है। अंत में कहा कि बीमा भी अच्छे अभिकर्ता से लेना चाहिए यह कहते हुए बताया कि हम भी इस बीमा को महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित सीओटी एवं कारपोरेट एजेंट रघुबर प्रसाद मौर्य से कराया जिससे की बेहतरीन योजना मिल सके।

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)