पृथ्वी दिवस के अवसर पर तदर्थ प्रधानाचार्य ग्रीन गुरु जी ने छात्र छात्राओं के साथ किया पौध रोपण


पृथ्वी दिवस के अवसर पर तदर्थ प्रधानाचार्य ग्रीन गुरु जी ने छात्र छात्राओं के साथ किया पौध रोपण
पृथ्वी दिवस के अवसर पर 3220 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी,तदर्थ प्रधानाचार्य,शान्ति निकेतन,इण्टर,कॉलेज, पचोखरा,मीरजापुर द्वारा 01जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 3220 वें दिन के क्रम में पृथ्वी दिवस के अवसर पर शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा,मीरजापुर के तदर्थ प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी ने विद्यालय परिसर में महोगनी के पौध का रोपण छात्र विजय व अविनाश तथा ज्योति,सपना,आँचल व अनन्या नामक छात्राओं के साथ तथा अंशकालिक परिचारक राजेश कुमार के सहयोग से किया।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि पृथ्वी के अस्तित्व को बचाएं रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने होंगे व उसका संरक्षण करना होगा।
साथ ही कहा कि, बची रहेंगी धरती मईया, पार लगेगी सबकी नईया।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
