•   Saturday, 05 Apr, 2025
On the occasion of Earth Day Adhoc Principal Green Guruji planted saplings with the students

पृथ्वी दिवस के अवसर पर तदर्थ प्रधानाचार्य ग्रीन गुरु जी ने छात्र छात्राओं के साथ किया पौध रोपण

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पृथ्वी दिवस के अवसर पर तदर्थ प्रधानाचार्य ग्रीन गुरु जी ने छात्र छात्राओं के साथ किया पौध रोपण

पृथ्वी दिवस के अवसर पर 3220 वें दिन लगातार पौध  रोपण के क्रम में अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी,तदर्थ प्रधानाचार्य,शान्ति निकेतन,इण्टर,कॉलेज, पचोखरा,मीरजापुर द्वारा 01जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 3220 वें दिन के क्रम में पृथ्वी दिवस के अवसर पर शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा,मीरजापुर के तदर्थ प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी ने विद्यालय परिसर में महोगनी के पौध का रोपण छात्र विजय व अविनाश तथा ज्योति,सपना,आँचल व अनन्या नामक छात्राओं के साथ तथा अंशकालिक परिचारक राजेश कुमार के सहयोग से किया।
 इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि पृथ्वी के अस्तित्व को बचाएं रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने होंगे व उसका संरक्षण करना होगा।
 साथ ही कहा कि, बची रहेंगी धरती मईया, पार लगेगी सबकी नईया।

रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. जिला संवाददाता मीरजापुर
Comment As:

Comment (0)