•   Tuesday, 26 Nov, 2024
On the occasion of the birth anniversary of Amar Shaheed Chandrashekhar Azad Prayagraj Hon ble Minis

प्रयागराज अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर चन्द्रशेखर आजाद पार्क में उनकी प्रतिमा पर मा0 जलशक्ति मंत्री एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी मण्डलायुक्त आईजी जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने माल्यार्पण करते हुए नमन किया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर चन्द्रशेखर आजाद पार्क में उनकी प्रतिमा पर मा0 जलशक्ति मंत्री, एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी, मण्डलायुक्त, आईजी, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने माल्यार्पण करते हुए नमन किया

अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती गौरवपूर्ण ढंग से मनायी गयी। इस अवसर पर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंत्री जल शक्ति स्वतंत्र देव सिंह, एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी, मण्डलायुक्त संजय गोयल, आईजी राकेश सिंह, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय सहित अन्य लोगो ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनको नमन किया।

उ0प्र0 सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा 21 गन शाट फायर कर सम्मान गारद द्वारा सलामी व पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति ध्वनि बजाकर अमर शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट किया।
इस अवसर पर चन्द्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित कार्यक्रम का मण्डलायुक्त ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। मण्डलायुक्त संजय गोयल, आईजी डॉ राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी संजय खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय ने कम्पनी बाग में ‘‘आजाद की शौर्य गाथा’’ से सम्बंधित लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। आयोजित कार्यक्रम में लोगो को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर हम सभी उनको नमन करते है।

उन्होंने कहा कि अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद ऐसे निडर, साहसी, महापुरूष थे, जिन्होंने कभी झुकना नहीं सीखा। उन्होंने कहा कि यहां पर उनके जीवन के बारे में लगायी गयी प्रदर्शनी से लोग प्रेरणा लेंगे तथा उनके अंदर देश के प्रति त्याग, बलिदान एवं समर्पण की भावना जागृत होगी। कार्यक्रम में प्रो0 विजय शंकर शुक्ल क्षेत्रीय निदेशक आईजीएनसीए वाराणसी, प्रो0 अचला पाण्डेय विभागाध्यक्ष संरक्षण विभाग नई दिल्ली, प्रो0 ललित त्रिपाठी निदेशक गंगानाथ झा परिसर केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, डाॅ0 गोपाल मोहन शुक्ल पुस्तकालयाध्यक्ष गवर्नमेंट पब्लिक लाईबे्ररी, डाॅ0 कुमार संजय झा क्षेत्रीय निदेशक आईजीएनसीए रांची, सत्यदेव त्रिपाठी, नजीब इलाहाबादी सहित अन्य लोगो के द्वारा भी अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के जीवन चरित्र के बारे में अपने विचार व्यक्त किए गए। इस अवसर पर महाप्रभु पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा वंदे मातरम का गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों के अलावा एनसीसी तथा स्कूली बच्चों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)