•   Monday, 25 Nov, 2024
On the occasion of the consecration of Shri Ram Lal in Ayodhya a huge procession was taken out on a

अयोध्या में श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में इंदिरा नगर कॉलोनी में राम दरबार की सुंदर व अत्यंत ही भव्य झांकी के साथ एक विशाल शोभायात्रा सजे हुए सुंदर रथ पर निकाली गई

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

राममय हुई इंदिरा नगर कॉलोनी

अयोध्या में श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में इंदिरा नगर कॉलोनी में राम दरबार की सुंदर व अत्यंत ही भव्य झांकी के साथ एक  विशाल शोभायात्रा सजे हुए सुंदर रथ पर निकाली गई

इस शोभायात्रा में **श्री राम दरबार की झांकी* के साथ ही बनवासी पोशाक में भी  बाबा जी की फ्री पाठशाला के बच्चे  राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता व हनुमान के स्वरूपों में सजे हुए बहुत ही आकर्षक लग रहे थे ।
इस शोभा यात्रा का इंदिरा नगर स्थित श्री हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर करेली माई मंदिर होते हुए इंद्रेश्वर महादेव मंदिर पर समापन हुआ ।
पूरी शोभा यात्रा के दौरान श्री राम जी के जय घोष से पूरा वातावरण गूंजायमान था। जगह-जगह रथ रोक कर भक्तों द्वारा स्वरूपों की आरती उतारी गई तथा पुष्प वर्षा व पूजन किया गया। ऐसी भव्य राम दरबार की झांकी देखकर सभी कॉलोनी वासी भाव विभोर होकर नृत्य करते हुए साथ चल रहे थे।
इंद्रेश्वर महादेव मंदिर पर पार्षद विनीत सिंह जी ने सपत्नीक व अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वरूपों की आरती उतर गई पांव पखारे गए तथा उपस्थित माता महिलाओं द्वारा स्वरूपों को अपने हाथ से प्रेम पूर्वक भोजन करवाया । बाबा की पाठशाला की ही एक छोटी बच्ची द्वारा, राम आएंगे, भजन पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा आकृति द्वारा बहुत ही आकर्षक शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत किया।
अंत में मंदिर पर सभी को प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन हुआ।
स्वरूपों को सजाने की परिकल्पना बाबा जी की पाठशाला के संचालक राजीव टंडन व आरती टंडन  जी द्वारा की गई तथा स्वरूपों को सजाने में सहयोग पंकज व प्रतीक्षा श्रीवास्तव, निशु मिश्रा पिंकी सिंह व अन्य द्वारा प्रदान किया गया।
संपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन में पार्षद इंदिरा नगर विनीत सिंह जी डॉक्टर एस. बी. उपाध्याय जी, करियर गुरु,  रविंद्र सहाय,  संजय ओझा  व इंदिरा नगर जनकल्याण समिति के अन्य सदस्यों द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)