रामनगर में भी निकलेगी शिव बारात


Varanasi ki aawaz
रामनगर में भी निकलेगी शिव बारात
रामनगरः महाशिवरात्रि के अवसर पर रामनगर में भी भव्य शिवबारात निकाली जाएगी। यह आयोजन देव दीपावली एवं शिव बारात पूजा ट्रस्ट के बैनर तले होगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर बुधवार को ट्रस्ट की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में महाशिवरात्रि आयोजन की अंतिम रूपरेखा तय की गई। जिसके अनुसार शाम छह बजे बलुआघाट धर्मशाला से शिवबारात की झांकी निकलेगी। पूरे नगर में भ्रमण करने के बाद चौक पहुँचेगी जहाँ बारात के परिछन के बाद महाआरती की जाएगी। अंत में प्रसाद वितरण किया जाएगा। बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष गणेश प्रसाद गुप्ता , महामंत्री पारस नाथ गुप्ता,रघुराज सिंह, रंजीत चौहान,देवेश गुप्ता,अवधेश, विकास रावत, मनोज केशरी, शिवांग सिन्हा, अनुराग चंद्र दूबे आदि उपस्थित थे।

छोटा मिर्ज़ापुर माँ वैष्णों मंदिर श्री राम केवट प्रेम कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के आयोजन के दौरान कस्बे के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया

वाराणसी अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक एवं मोटिवेशनल स्पीकर बी के शिवानी के 11 मार्च के काशी विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम को लेकर जोरशोर से तैयारियॉ
