मिर्ज़ापुर पड़री क्षेत्र के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा शिवगढ़ पड़री में शिव पार्वती की झांकी निकाली गई
*शिव पार्वती की निकाली गई भव्य झांकी*
मिर्जापुर से राहुल गुप्ता की रिपोर्ट*
मिर्ज़ापुर पड़री क्षेत्र के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा शिवगढ़ पड़री में शिव पार्वती की झांकी निकाली गई
सर्वप्रथम बीके गुंजा दीदी ने मुरली कक्षा सुनाया फिर भगवान शिव को भोग लगाने के उपरांत ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य ,नाटक, कविता, झांकी के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया। सतुआ बाबा आश्रम के महंत सुशील महाराज ने अपना वक्तव्य व्यक्त करते हुए माउंट आबू की यात्रा, ब्रह्माकुमारी आश्रम की महिमा वर्णन करते हुए बताया कि आश्रम से दिल का जुड़ाव गहरा है इसलिए सदैव माउंट आबू की यात्रा व ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय का दृश्य सदैव याद रहता है। उपस्थित जन समुदाय को गुंजा दीदी ने सर्वप्रथम प्रतिज्ञा करते हुए सदैव व्यसनमुक्त रहकर सबको व्यसनमुक्त बनाने का संकल्प दिलाया। उक्त अवसर पर प्रधान संघ के अध्यक्ष पहाड़ी ब्लाक टोंगा के प्रधान एडवोकेट व्यास जी ,कई क्षेत्र पंचायत सदस्य, बीके सत्यनारायण, दीपक ,कन्हैया, बद्री ,भगवान दास, किरण, निर्मला ,गायत्री, सीता माता आदि सहित सैकड़ो की संख्या में जन समुदाय उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में सभी को प्रसाद वितरण करते हुए महाशिवरात्रि पर्व पर प्रदर्शनी झांकी का कार्यक्रम व शिव तथा शंकर में अनंत चैतन्य झांकी पुनः प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा यह जानकारी दी गई।
रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. जिला संवाददाता मीरजापुर