प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में विशेष पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण संपन्न
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में विशेष पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण संपन्न
वृद्ध माताजी ने अपने स्वास्थ्य अच्छे होने व ईश्वर को समर्पित भाव से किया कार्यक्रम
सम्मानित और गणमान्य लोगों ने शामिल कल कार्यक्रम को सफल बनाया
चुनार,मिर्जापुर। गुरूवार विशेष तिथि होने के चलते व कष्ट निवारण हेतु बुढी माता जी ने अपने व अपने भक्तों के साथ विशेष पूजा अर्चना आराधना करते हुए पूजन कार्यक्रम किया व भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया कराया। कार्यक्रम में उपस्थित विशेषजनों को कंबल व चादर का वितरण कर किया समापन । देर दोपहर तक कार्यक्रम किया तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार चुनार स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र में बुढी माता हिरावती देवी ने अपने स्वास्थ्य के लंबे समय से बीमार से स्वस्थ होने के बाद विशेष पूजा अर्चना व आराधना का वृहस्पतिवार को कार्यक्रम किया। जिसमें की आसपास के विशेष सामान्य जनों ने काफी बढ़-चढ़कर भाग लिया और भारी संख्या में उपस्थित रहे । माताजी लंबे समय से बीमार चल रही थी जिनका यह संकल्प था कि हम स्वस्थ होते ही विश्वविद्यालय केंद्र पर विशेष रूप से प्रसन्नतापूर्वक अपना पूजन अर्चना आराधना करेंगे व यथाशक्ति दान दक्षिण भी देंगे ।प्रसाद भोग का भी प्रसाद वितरण कराया जाएगा । जिसके तहत वह आज संपन्न कराया गया जिसमें की सुबह से शुरू होकर दोपहर तक खूब भजन कीर्तन और पूजन पूजा अनुष्ठान आराधना प्रार्थना चला रहा, तब भोग लगा हुआ प्रसाद का वितरण किया गया । वहां पर भारी संख्या में आसपास के लोगों व तहसील के लोगों व स्टाफो ने भाग लिया ।जिसमें की प्रसाद वितरण के बाद यथा शक्ति वृद्ध माता ने कंबल व चादर का भी वितरण कर उपस्थिति सम्मानित लोगों को दान किया और यह सब लोगों ने मिलकर प्रार्थना किया कि देश में सर्वत्र सुख समृद्धि शांति और स्वास्थ्य सब लोग बने रहें और प्रसन्नता पूर्वक ईश्वर दुनिया में सभी का दिनचर्या सकुशल रखें ।लोगों से भी आवाहन किया कि एक दूसरे के प्रति श्रद्धा सम्मान रखें व धर्म संस्कृति का पालन करते हुए अपने कर्म निरंतर करते आगे बढ़ते रहें । उपस्थित भक्तों व वक्ताओं ने भी अपना विचार व्यक्त व चर्चा किया और इसकी चर्चा पूरे तहसील क्षेत्र में फैली हुई है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाग लेने वालों में केद्र प्रभारी बी के बीनू दीदी, पंकज दूबे, बी के तारा दीदी, सुनीता दीदी, चंदतारा दीदी, विद्या दीदी, गुंजा दीदी, सुलेखा दीदी, दीपिका दिदी, लीलावती दीदी, चेतना दीदी, चंचला दीदी, सत्यनारायन, जगदीश, रामसीगार, लालबचन तिवारी, उमंग, अजय त्रिपाठी एडवोकेट, अंकित सिंह, सुशीला, आरती, कल्यानी, राधीका आदि शामिल रहे।