वाराणसी अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक एवं मोटिवेशनल स्पीकर बी के शिवानी के 11 मार्च के काशी विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम को लेकर जोरशोर से तैयारियॉ
बी के शिवानी के कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर लोगों की भारी उत्साह के बीच संस्था, काशी विद्यापीठ व पुलिस प्रशासन सक्रिय*
वाराणसी अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक एवं मोटिवेशनल स्पीकर बी के शिवानी के 11 मार्च के काशी विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम को लेकर जोरशोर से तैयारियॉ चल रही है। उनको देखने सुनने को लेकर हर वर्ग के लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इसमें खासकर युवाओं में उनकी प्रेरणादायी वक्तव्य को लेकर विशेष उत्साह है। आज बी के शिवानी दीदी के कार्यक्रम के लिए स्टेज निर्माण व मैदान में दिन भर काम चलता रहा।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के बाबत क्षेत्रीय प्रबंधक बी के दीपेंद्र ने बताया कि अब तक 7000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं जबकि बहुत से लोगों ने कार्ड प्राप्त करने के बाद भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया है। इसे देखते हुए विद्यापीठ खेल मैदान में भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है। जिसमें बैठने की क्षमता करीब 12000 रखी गई है। अब तक हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में युवाओं की संख्या ज्यादा है वहीं 50 प्रतिशत महिलाओं ने भी इसमें रजिस्ट्रेशन कराया है।
विद्यापीठ के खेल मैदान में चल रही तैयारियों के बीच मुख्य मंच को जहां 5 फीट ऊंचा वहीं 80 फीट लम्बा व 30 फीट चौडा वाटरप्रूफ स्टेज बनाया गया है। लोगों को देखने में असुविधा न हो इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर 6 बडी एलईडी टी वी की व्यवस्था की जा रही है।
कार्यक्रम की तैयारी के दृष्टिगत आज दिन भर संस्था के साथ-साथ बाहर से सहयोग करने वालें लोगों का भी कार्यक्रम स्थल पर आने जाने का क्रम लगा हुआ था। जिसमें विद्यापीठ की चीफ प्रॉक्टर तथा महिला यौन उत्पीडन समिति की अध्यक्ष प्रो अमिता सिंह के अलावा केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा अपना घर आश्रम के अध्यक्ष ओ एन उपाध्याय, कोषाध्यक्ष नीलमणि पांडे के अलावा दिनेश भाई, सुनील कुमार, रामेश्वर तिवारी, ओम प्रकाश, रामचंद्र सिंह, संदीप भाई, घनश्याम सिंह, दिनेश, मुकेश समेत अन्य लोग प्रमुख रहे।