•   Tuesday, 08 Apr, 2025
One day workshop organized on World Breastfeeding Day at Vlak Headquarters

व्लाक मुख्यालय में विश्व स्तनपान दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

व्लाक मुख्यालय में विश्व स्तनपान दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

सीखड़,मिर्जापुर। स्थानीय विकास खण्ड मुख्यालय सभागार कक्ष में गुरूवार को एक अगस्त  परियोजना के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयो को व्लाक नोडल अधिकारी सीडीपीओ ज्योतीमा सिंह के कुशल नेतृत्व में विश्व स्तनपान कार्यशाला का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी शशिकांत पांडेय की अध्यक्षता किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए नोडल अधिकारी ने विश्वस्तनपान के बारे में बताया कि 1 अगस्त से विश्व स्तनपान पखवाड़ा सुरू हो गया जो एक सप्ताह चलेगा उसमें समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री  धात्री माताओं के घर घर जाकर उन्हें बताएं कि बच्चा पैदा होने के एक घंटे के अन्दर मां का पहला दुध बच्चे को अवश्य पिलाएं मां के प्रथम दुध में कोलस्ट्रॉल की पर्याप्त मात्रा मिलती है जिससे बच्चों के अन्दर रोगो से लडने की क्षमता बनी रहती है तथा यहां प्रकिया 2 वर्ष आयु तक के बच्चों में उपरी आहार के साथ मां स्तनपान कराना जारी रखें आगे 10 अगस्त से 2 सितंबर तक चलने वाले फायलेरिया उन्मूलन अभियान में हर व्यक्ति को दवा खाना जरूरी है ताकि फायलेरिया रोग न होने पाए सभी मच्छरदानी का प्रयोग करें क्योकी क्यूलेक्स नामक मच्छर काटने पर उसका लक्षण 10 से 15 वर्ष बाद पता चलता है। तथा 
पोषण टैंकर ऐप पर फिड सैम बच्चों के यहां मूल भूत सुविधा जैसे पेयजल शौचालय, विद्युतीकरण,आय के स्थिति के बारे में विन्दुवार जानकारी दिया।, कार्यक्रम के अध्यक्ष खण्ड विकास अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि नोडल अधिकारी द्वारा बताए  गए विन्दुवार जानकारी का पर समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री शत् प्रतिशत कार्य को करें और योजनाओं को सफल बनाएं। उक्त अवसर पर परियोजना की चौदह मानिटर गीता मौर्या, स्नेहलता पांडेय,सुमन सिंह, पुष्पा देवी, ममता देवी, मीना केशरी, समिता देवी, बिन्दु कुमारी सिंह, कौशल्या देवी, गीता देवी, कुंजन पांडेय, आंगनबाड़ी कार्यकत्री नीलम पांडेय,सरिता पांडेय,  सहित समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही।

रिपोर्ट- राहुल गुप्ता.. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)