•   Saturday, 05 Apr, 2025
One died due to dancing on Mirzapur DJ in the gharati and barati side too

मिर्जापुर डीजे पर नाचने को लेकर घराती  व बराती पक्ष में भी जमकर मारपीट एक की मौत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्जापुर डीजे पर नाचने को लेकर घराती  व बराती पक्ष में भी जमकर मारपीट एक की मौत

मीरजापुर थाना क्षेत्र के ढबही ग्राम सभा में चंद्रबली चौहान  के यहां काशीनाथ चौहान निवासी चकिया बाजार जनपद चंदौली से बारात आई थी द्वार पूजा के बाद डीजे पर नाचने गाने को  लेकर बाराती एवं घराती पक्ष में जमकर मारपीट हो गई मारपीट के बाद दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दूल्हे गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी जिसमें उसके साथ दर्जनों की संख्या में बाराती घायल हो गए सभी घायलों को रात में ही चंदौली जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां एक गंभीर रूप से घायल बाराती जावेद पुत्र जुनेद उम्र 22 वर्ष निवासी  चकिया जनपद चंदौली मौत हो गई
परिजनों समेत दर्जनों की संख्या में बाराती शव को लेकर अहरौरा पहुंचे जहां पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए  पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया 
तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है अन्य घरातियों की तलाश जारी है

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)