One scooty rider died in the collision of Mirzapur truck and scooty the other seriously injured Trau
मीरजापुर ट्रक और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार एक की मौत दुसरा हुआ गम्भीर रूप से घायल ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर


Varanasi ki aawaz
मीरजापुर ट्रक और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार एक की मौत दुसरा हुआ गम्भीर रूप से घायल ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर
नरायनपुर मीरजापुर थाना अदलहाट क्षेत्र अन्न्तर्गत चौकी नरायनपुर अन्तर्गत वाराणसी से सोनभद्र जाने वाले मुख्य मार्ग पर ग्राम छोटा मीरजापुर के पास स्कूटी सवार रजत सेठ पुत्र मन्नालाल निवासी बलुआ वीर हनुमान फटाक थाना आदमपुर वाराणसी 29 वर्ष व अरविन्द मौर्य निवासी जलालीपुरा थाना आदमपुर वाराणसी 34 वर्ष का ट्रक वाहन न0 UP 63 T 1193 से एक्सीडेंट हो गया जिससे मौके पर रजत उपरोक्त की मृत्यु हो गई व अरविंद घायल हो गए, सूचना पर चौकी नरायनपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर घायल को उपचार हेतु ट्रामा सेन्टर वाराणसी भेजकर, मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है!
रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. जिला संवाददाता मीरजापुर
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
