•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Open pole of Municipality filled with rain water on Fatehpur roads

फतेहपुर सड़कों पर भरा बरसात का पानी नगर पालिका की खुली पोल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

फतेहपुर सड़कों पर भरा बरसात का पानी नगर पालिका की खुली पोल


*क्या नालियों की नहीं होती है सफाई, आखिर सड़कों पर क्यों घण्टो भरा रहता है

फ़तेहपुर। आज हुई छुटपुट बरसात ने ही जनपद में नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही की पोल खोलकर रख दी है। शहर में नाली और नालों की सफ़ाई न होने के चलते बरसात के पानी की कोई निकासी सही से नहीं हो पाती है। जिसके चलते बारिश का पानी शहर की सड़कों पर भर जाता है, जो कई-कई घण्टों तक सड़कों पर भरा रहता है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह कोई एक जगह या एक मोहल्ला या एक गली का हाल नही है। अधिकतर जगह की सड़को पर बरसात का पानी भर गया है। बता दें कि आम लोगों के बीच चर्चा है कि नगर पालिका परिषद की अनदेखी से शहर के नाली और नालों की ठीक से सफाई न होने के चलते बरसात का पानी सड़कों पर भर जाता है, जिससे आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर हल्की बरसात भी हो जाती है तो बरसात का पानी सड़कों पर भर जाता है, क्योंकि शहर की नालियों ओर नालो की सफाई व्यवस्था ठीक नही होती है जिसके चलते नाली नाले चोक हो जाते हैं,और पानी की निकासी ना होने के कारण बरसात का पानी सड़को पर भर जाता है, जो कई-कई घण्टो तक सड़कों पर भरा रहता है।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. संवाददाता फतेहपुर
Comment As:

Comment (0)