गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सुबह ए बनारस आनंद कानन के तत्वावधान में आयोजित


गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर
आज 25 /1/ 2024 सुबह ए बनारस आनंद कानन के तत्वावधान में आयोजित घाट संध्या में शिल्पायन संस्था की तरफ से बनारस के युगल युवा कलाकार सुश्री इशाना चौरसिया एवं प्रज्ञा गुप्ता ने गायन का शुभारम्भ श्री रामचंद्र चरणऊं, श्री रामचंद्र कृपालु भजमन, प्रकट भय सुखकंद हो रामा, भजन निर्धन के धनराम, देश भक्ति गीत- देश से है प्यार तो, मैं रहूं या ना रहूं ,भारत में रहना चाहिए ने भजन गाकर दर्शकों को आनंदित किया। संगत कलाकार के रूप तबला पर श्री कृष्ण कुमार उपाध्याय, हारमोनियम पर श्री प्रवीण सिंह उपस्थित रहे। समस्त कलाकारों को आशीर्वचन एवं प्रमाण पत्र हास्य व्यंग्य कवि डॉ नागेश शांडिल्य एवम डॉ ऋतु कात्यायन ने प्रदान किया। धन्यवाद ज्ञापन श्री श्याम कुमार केशरी ने किया।
कार्यक्रम की परिकल्पना एवं संयोजन सुबह ए बनारस सचिव एवं संस्थापक डॉ रत्नेश वर्मा जी का है। सीमा केशरी ने सफल संचालन कर महोत्सव की महत्ता से अवगत कराया। इस अवसर पर शिल्पायन संस्था के विद्यार्थियों सहित भारी संख्या में दर्शक गण उपस्थिति रहे।

छोटा मिर्ज़ापुर माँ वैष्णों मंदिर श्री राम केवट प्रेम कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के आयोजन के दौरान कस्बे के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया

वाराणसी अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक एवं मोटिवेशनल स्पीकर बी के शिवानी के 11 मार्च के काशी विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम को लेकर जोरशोर से तैयारियॉ
