•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Organizing procession and meeting on the 116th birthday of Prayagraj Shaheed Chandrashekhar Azad

प्रयागराज शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद के 116वें जन्मदिवस पर जुलूस और सभा का आयोजन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद के 116वें जन्मदिवस पर जुलूस और सभा का आयोजन

प्रयागराज दिशा छात्र संगठन और नौजवान भारत सभा की तरफ़ से शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद के 116वें जन्मदिवस (23जुलाई) पर इण्डियन प्रेस चौराहे से आज़ाद की प्रतिमा तक पैदल मार्च निकाला गया। इस दौरान नौजवानों ने नारे लगाते रहें और क्रान्तिकारी विरासत की याद दिहानी वाली तख्तियां हाथों में लिये रहें। चन्द्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर यह जुलूस सभा में बदल गया। सभा की शुरुआत क्रान्तिकारी गीत ' ये फैसले का वक्त है तू आ क़दम मिला' से हुयी।
सभा को सम्बोधित करते हुए दिशा छात्र संगठन के धर्मराज ने कहा कि चन्द्रशेखर आज़ाद का जन्मदिवस यह संकल्प लेने का दिन है कि हमें उनके विचारों को जन-जन तक लेकर जाना है क्योंकि आज आज़ादी के 75 साल बाद भी उनके सपनों का समाज नहीं बना है। ये क्रान्तिकारी एक ऐसे समाज का निर्माण करना चाहते थे जहाँ बराबरी हो सबके लिए शिक्षा, चिकित्सा, रोज़गार और एक सम्मान जनक जिन्दगी हो। जहां एक इन्सान द्वारा दूसरे इन्सान का शोषण असम्भव हो।
नौभास से जुड़ी नीशू ने कहा कि हमें शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद के संगठन की विरासत को याद करते हुए अवामी जन एकजुटता क़ायम करनी होगी ताकि जिस प्रकार अंग्रेजों के दौर में इन क्रान्तिकारियों ने जातीय - धार्मिक बटवारे के ख़िलाफ़ अवाम को एकजुट किया और उन्हें उनके असली मुद्दों से परिचित कराया, वैसे ही अब हमें भी इन साजिशों का पर्दाफाश करना होगा।

 कार्यक्रम में अंशुरिष, पवन, राज, अरुण, चन्द्रप्रकाश, दिव्यांश, आकांक्षा, सौम्या, रजनीश, शिवा, सूरज, प्रांजल,चंद्र अम्बरीश, विकास, शिवा, अविनाश आदि छात्र शामिल रहें।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)