शांति और सहयोग के साथ पीस कमेटी की बैठक सपन्न पुलिस प्रशासन ने मांगा सहयोग


शांति और सहयोग के साथ पीस कमेटी की बैठक सपन्न पुलिस प्रशासन ने मांगा सहयोग
प्रयागराज:- आगामी 6 दिसंबर और महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रशासन ने शहर में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक स्तर पर बैठकें आयोजित कीं। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में सर्किल कोतवाली नगर के थाना खुल्दाबाद, कोतवाली नगर और शाहगंज क्षेत्र के मुत्तवल्ली, धर्मगुरु और स्थानीय नागरिकों के साथ अटाला चौकी, थाना खुल्दाबाद में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक का संचालन सेंट्रल पीस कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल अजीम (चाँद मियां) ने किया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रोहित तिवारी, शाहगंज थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी अटाला लाल भरत यादव सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में स्थानीय पार्षद, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि, धर्मगुरु और व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
बैठक में पुलिस-प्रशासन ने नागरिकों से अपील की कि 6 दिसंबर को अतिक्रमण न हो, लाउडस्पीकर का वॉल्यूम मानक स्तर पर रखा जाए, और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए। साथ ही, महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए हरसंभव सहयोग का अनुरोध किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों और आगामी आयोजनों को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। बैठक में स्थानीय नागरिकों और प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव दिए और प्रशासन को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इसी क्रम में थाना करैली परिसर में भी प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में प्रशासन ने लोगों को आश्वस्त किया कि सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
इन बैठकों का उद्देश्य सभी वर्गों के बीच संवाद स्थापित कर सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देना है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और आने वाले पर्व-त्योहार और महाकुंभ को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया जा सके।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद