चंदवक बाजार चौराहे पर शिवजी के मंदिर के बगल में भयंकर हादसा होने से लोग बाल बाल बच गये


चंदवक बाजार चौराहे पर शिवजी के मंदिर के बगल में भयंकर हादसा होने से लोग बाल बाल बच गये
एक तेज रफ्तार बड़ा मालवाहक वाहन ट्रेलर बाजार के चौराहे पर जो बड़ा सा गेट बना था उसे जाकर टकराया जिससे लोहे का पूरा गेट का मलाबा ट्रक के ऊपर ही गिर गया उस समय व्यस्त चौराहे पर लोगों की भीड़ खचाखच भरी थी यह तो कहिए ऊपर वाले की कृपा ही है किसी भी जान माल का खतरा नहीं हुआ ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो इसके पहले ही चौराहे पर मौजूद सिपाहियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत उसे अपने पकड़ में में ले लियाथा! चौराहे पर भयंकर जाम लगा है थानाध्यक्ष चन्दवक मय पुलिस प्रशासन त्वरित समय पर पहुंचकर जे सी बी मंगा कर ट्रक के ऊपर गिरे मालवे को हटाने में लग गए तथा मुस्तैदी से सब कुछ अपने निगरानी में देखते हुए लोगों से रास्ता खोलने अन्य वाहनों के आने जाने की प्रक्रिया को सुचारू रूप देने में जुट गए है! ट्रक को ड्राइवर समेत थाने पर ले गए ! पुलिस प्रशासन की तत्काल मौके पर पहुंचकर सुरक्षात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया को लेकर आम लोगों में इसकी बड़ी सराहना हो रही है !
रिपोर्ट- हदय नारायण जायसवाल चन्दवक बाजार जौनपुर से !!
रिपोर्ट- हृदय नरायण जायसवाल, जौनपुर
सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
