•   Saturday, 05 Apr, 2025
People had a narrow escape from a horrific accident near the Shiva temple at Chandwak Bazaar interse

चंदवक बाजार चौराहे पर शिवजी के मंदिर के बगल में भयंकर हादसा होने से लोग बाल बाल बच गये

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चंदवक बाजार चौराहे पर शिवजी के मंदिर के बगल में भयंकर हादसा होने से लोग बाल बाल बच गये

 

एक तेज रफ्तार बड़ा मालवाहक वाहन ट्रेलर बाजार के चौराहे पर जो बड़ा सा गेट बना था  उसे जाकर टकराया जिससे लोहे का पूरा गेट का मलाबा ट्रक के ऊपर ही गिर गया उस समय व्यस्त चौराहे पर लोगों की भीड़ खचाखच भरी थी यह तो कहिए ऊपर वाले की कृपा ही है किसी भी जान माल का खतरा नहीं हुआ ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो  इसके पहले ही चौराहे पर मौजूद सिपाहियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत उसे अपने पकड़ में में ले लियाथा! चौराहे पर भयंकर जाम लगा है थानाध्यक्ष  चन्दवक मय पुलिस प्रशासन  त्वरित समय पर पहुंचकर जे सी बी  मंगा कर ट्रक के ऊपर गिरे मालवे को हटाने में लग गए तथा मुस्तैदी से सब कुछ अपने निगरानी में देखते हुए लोगों से  रास्ता खोलने अन्य वाहनों के आने जाने की प्रक्रिया को सुचारू रूप देने में जुट गए है!  ट्रक को ड्राइवर समेत थाने पर ले गए ! पुलिस प्रशासन की तत्काल मौके पर पहुंचकर सुरक्षात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया को लेकर आम लोगों में  इसकी बड़ी सराहना हो रही है ! 

रिपोर्ट- हदय नारायण जायसवाल चन्दवक  बाजार जौनपुर से !!

रिपोर्ट- हृदय नरायण जायसवाल, जौनपुर
Comment As:

Comment (0)