•   Monday, 25 Nov, 2024
Plantation of 192198 fruitful plants done by Pratapgarh District Horticulture Department at 17 block

प्रतापगढ़ जिला उद्यान विभाग द्वारा जनपद के 17 ब्लाक स्तर पर किए गए 192198 फलदार पौधों का रोपण

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रतापगढ़ जिला उद्यान विभाग द्वारा जनपद के 17 ब्लाक स्तर पर किए गए 192198 फलदार पौधों का रोपण

प्रतापगढ़ जनपद की जिला उद्यान अधिकारी डा० सीमा सिंह राणा ने बताया है कि वृहद वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत उद्यान विभाग द्वारा 17 विकास खण्डां में अभियान चलाकर 192198 पौधों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण अभियान के तहत विकास खण्ड शिवगढ़ के प्राचीन शिव शक्ति मन्दिर प्राथमिक विद्यालय लच्छीपुर पर एम0एल0सी0 प्रयागराज सुरेन्द्र चौधरी द्वारा उद्यान विभाग द्वारा आयोजित फलदार वृक्षों का रोपण एवं पौध वितरण का कार्य किया गया। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी डॉ० सीमा सिंह राणा सहित ग्राम प्रधान जनप्रतिनिधिगण व अन्य सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे। जनपद के विकास खण्ड सांगीपुर के ग्राम गोपालपुर थरिया, मुरैनी, भरौना गोवर्धनपुर, पदमाकरपुर विकास खण्ड सण्डवा चन्द्रिका के ग्राम रामनगर भोजपुर, पूरे माधव सिंह विकास खण्ड-बाबा बेलखरनाथ धाम के ग्राम सोनाही जोलहापुर,रसोइयां करमाही,दमड़ी,प्रगासपुर एवं जनपद के सैंकड़ो ग्राम सभाओं में वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्य किया गया। क्रम में राजकीय पौधशाला एवं नरायनपुर प्रतापगढ़ पर पौध रोपण कार्य किया गया एवं एन0आर0एल0एम0 के महिला समूह को पौध वितरण किया गया,। उन्होने बताया है कि उद्यान विभाग द्वारा दिनांक 06 जुलाई को 19225 पौधे, दिनांक 07 जुलाई को 19225 एवं दिनांक 08 जुलाई से 15 अगस्त तक 38423 पौधे रोपित कराया जाना प्रस्तावित है। जिला उद्यान अधिकारी डॉ० सीमा सिंह राणा ने बताया कि जनपद में उद्यान विभाग द्वारा कुल 269072 पौधे रोपित किये जायेंगे।

रिपोर्ट- मो फिरोज सिद्दकी. जिला संवाददाता प्रतापगढ़
Comment As:

Comment (0)