सोनभद्र खनन क्षेत्र में मिट्टी का टीला धसकने से पोकलेन आपरेटर व खलासी की मौत


सोनभद्र खनन क्षेत्र में मिट्टी का टीला धसकने से पोकलेन आपरेटर व खलासी की मौत
सोनभद्र:- डाला बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के लंगड़ा मोड़ स्थित एक खदान में रविवार की शाम लगभग 4:30 बजे मिट्टी काटते वक्त पोकलेन पर मिट्टी का टीला धसकने से पोकलेन ऑपरेटर व खलासी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नगर क्षेत्राधिकारी राज कुमार त्रिपाठी, चोपन थाना प्रभारी किरण कुमार सिंह, व डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए। डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रतिदिन की भांति एक पोकलेन मशीन मिट्टी का टीला काट रहा था कि, अचानक मिट्टी का टीला भरभरा करके पोकलेन मशीन पर गिर गया। मिट्टी का टिला गिरने की वजह से पोकलेन मशीन के चालाक व खलासी दब गए। मिट्टी के टीले से दबने की जानकारी होते ही राहत कार्य करने का प्रयास किया जा रहा था, तभी अचानक बारिश होने लगी घंटों बारिश के चलते राहत कार्य बंद हो गया ऊंची पहाड़ी पर बरसात होने की वजह से राहत कार्य में दिक्कतें आने लगी। घटनास्थल पर रो रहे प्रभु नारायण पुत्र सीताराम ने बताया कि मेरा भाई 22 वर्षीय रवि शंकर यादव पुत्र स्वर्गीय सीताराम निवासी अम्माटोला पोकलेन मशीन पर खलासी का कार्य कर रहा था जिसका अभी तक पता नहीं चल सका है। और खेमपुर कोन निवासी महेशराम ने बताया कि मेरा लड़का 34 वर्षीय सत्येंद्र पोकलेन पर ऑपरेटर था जिसका तलाश किया जा रहा है, वहीं देर शाम कड़ी मशक्कत के बाद दोनों सव बरामद कर लिए गए। घंटों इंतजार के बाद दोनों का शव मिला तो परिवार के लोग दहाड़े मार कर रो पड़े। उधर घटना का निरीक्षण करने गए नगर क्षेत्राधिकारी राज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मिट्टी का टीला धसकने से 2 लोग दब गए थे दोनों का शव बाहर निकाल दिया गया है। पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है मौके पर देर रात तक गहमागहमी की स्थिति बनी रही।
रिपोर्ट- तारा शुक्ला. जिला संवाददाता सोनभद्र
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
