•   Saturday, 05 Apr, 2025
Police encounter with inter state notorious rogue killer dacoit gang under Prayagraj police station

प्रयागराज थाना थरवई क्षेत्रान्तर्गत अन्तर्राज्यीय कुख्यात दुर्दांत हत्यारे डकैत गैंग से पुलिस की मुठभेड़ 03 दुर्दांत बदमाश पुलिस की गोली लगने से हुए गंभीर घायल इलाज के लिए अस्पताल रवाना कुल 07 कुख्यात डकैत घायल गिरफ़्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज थाना थरवई क्षेत्रान्तर्गत अन्तर्राज्यीय कुख्यात दुर्दांत हत्यारे डकैत गैंग से पुलिस की मुठभेड़ 03 दुर्दांत बदमाश पुलिस की गोली लगने से हुए गंभीर घायल इलाज के लिए अस्पताल रवाना कुल 07 कुख्यात डकैत घायल गिरफ़्तार

योजनाबद्ध तरीक़े से रात के समय हत्या और डकैती की घटना को अंजाम देकर फ़रार हो जाने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह (INTER STATE GANG) का हुआ पर्दाफ़ाश*

*उपरोक्त अन्तर्राज्यीय गैंग के 03 दुर्दांत बदमाश पुलिस की गोली लगने से हुए गंभीर घायल-* गिरफ़्तार 07 बदमाशों में से 03 दुर्दांत बदमाश पुलिस की गोली लगने से गंभीर घायल हो कर गिर पड़े, जिन्हें तत्काल इलाज हेतु अस्पताल रवाना किया गया है।

*जनपद में घटित जघन्य एवं चुनौतीपूर्ण दो घटनाओं का हुआ है सफल अनावरण-* शुरुआती पूछताछ में प्रयागराज के *थाना क्षेत्र फाफामऊ के गोहरी* में दिनांक 21/22 नवम्बर 2021 को घटित 4 लोगों की हत्या और डकैती, तथा *थाना क्षेत्र थरवई के खेवराज पुर* में दिनांक 22/23 अप्रैल 2022 को घटित 5 लोगों की हत्या और डकैती की घटना का खुलासा हुआ है। विस्तृत विवरण से शीघ्र ही अवगत कराया जाएगा…

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)