•   Saturday, 05 Apr, 2025
Police encounter with miscreants belonging to inter state Durdanta Nabla Kharwar gang while planning

प्रयागराज थाना सोराँव में पूरी तैयारी के साथ डकैती की योजना बनाते हुए अंतर्राज्यीय दुर्दांत नबला खरवार गैंग से संबंधित बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज थाना सोराँव में पूरी तैयारी के साथ डकैती की योजना बनाते हुए INTER STATE अंतर्राज्यीय दुर्दांत नबला खरवार गैंग से संबंधित बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ 

गिरफ़तारी के दौरान बदमाशों ने की पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फ़ायरिंग

*पुलिस पहले से ही मुस्तैद और सुसज्जित थी, हिकमत अमली के साथ सरग़ना समेत कुल 8 बदमाश हुए गिरफ़्तार*

*बदमाशों के क़ब्ज़े से सरिया, सब्बल, पेंचकस, हथौड़ा तथा असलाह कारतूस बरामद*

*रेकी करने के बाद ये बदमाश दे सकते थे डकैती, हत्या और आगज़नी जैसी वीभत्स घटना को अंजाम*

*पुलिस की मुस्तैदी और हिकमत अमली से बड़ी घटना होने से बची*

*दुर्दांत बदमाशों से पूछताछ जारी। जल्द ही अग्रेतर विवरण से अवगत कराया जाएगा*

रिपोर्ट-मो. रिजवान. इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)