•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Police engaged in investigation of students clothes found in Sonbhadra bush

सोनभद्र झाड़ी में मिला छात्रा का कपड़ा जांच में जुटी पुलिस 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सोनभद्र झाड़ी में मिला छात्रा का कपड़ा जांच में जुटी पुलिस 


सोनभद्र ,रावटसगंज कोतवाली अंतर्गत चुर्क स्थित एक इंटर कॉलेज में इंटर का परीक्षा देने गई छात्रा अचानक लापता होने से परिजनों में मचा हड़कंप 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक छात्रा का सुराग न मिलने से परिजन सहमें हुए हैं ।
वहीं शुक्रवार की दोपहर में चुर्क स्थित सहायक डाक घर के गेट के पास झाड़ी में छात्रा का स्कुली ड्रेस व एक पैर का जूता मिलने से सनसनी फ़ैल गई ।
झाड़ी में कपड़ा मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने कपड़े व जूते को अपने कब्जे में लेकर बारीकी से आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया लेकिन अन्य कोई महत्वपूर्ण सुराग हाथ नहीं लग सका ।जानकारी के अनुसार रावटसगंज थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति की पुत्री शुल्क में संचालित हरसेवानंद विद्यालय में 12वीं की परीक्षा देने गई हुई थी ।परीक्षा समाप्त होने के बाद वह घर नहीं पहुंची जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी देर रात तक कोई पता न चलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई शुक्रवार की दोपहर में किसी ने सेल फोन पर चुर्क स्थित डाकघर के गेट के पास झाड़ी में छात्रा का स्कूली ड्रेस मिलने की सूचना दी जिसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी को पुलिस को देते हुए मौके पर पहुंचे इधर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कपड़े को अपने कब्जे में लेते हुए छानबीन शुरू किया तो कुछ दूरी पर छात्रा का एक पैर का जूता भी मिला लेकिन लापता छात्रा का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग न मिलने से परिजन किसी अनहोनी से आशंकित हैं इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक छात्रा का कोई सुराग नहीं मिल सका है हालांकि कपड़ा एक पैर का जूता बरामद हुआ है आगे जांच पड़ताल जारी है ।

रिपोर्ट-श्रीराम शुक्ला. सोनभद्र
Comment As:

Comment (0)